देवास। देवास-भोपाल राजमार्ग पर सोमवार रात को रात्रि गश्त के दौरान पुलिस के हाइवे पेट्रोलिंग वाहन से एक बाइक पर सवार तीन युवक टकरा गए। हादसे में एक युवक जहां गंभीर रूप से घायल हो गया वहीं उसके दो साथी मौके से भाग निकले। पुलिस द्वारा गंभीर घायल को जिला अस्पताल लाया गया जहां डॉक्टर ने जांच के बाद उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार जिस युवक की मौत हुई उसके खिलाफ वाहनों से कटिंग, चोरी, नकबजनी आदि के करीब आधा दर्जन से अधिक अपराध दर्ज हैं।
जिले की भौंरासा पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार देवास-भोपाल रोड पर नेवरी फाटा-सोनकच्छ के बीच सोमवार को रात करीब पौने ग्यारह बजे बाइक से तीन युवक रांग साइड आ रहे थे, पुलिस का गश्ती वाहन देखकर से घबराए और वाहन मोडऩे के दौरान गश्त के वाहन से टकराकर गिर गए, इसके बाद दो युवक मौके से फरार हो गए। जबकि मेहुल कंजर निवासी ग्राम ओड़ सोनकच्छ घायल हो गया। उसे जिला अस्पताल पहुंचाया गया जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। मंगलवार सुबह सोनकच्छ अनुभाग के एसडीओपी पीएन गोयल, भौंरासा थाना प्रभारी हितेश पाटील सहित पुलिस बल की उपस्थिति में मृतक मेहुल का पोस्टमार्टम किया गया। इसके बाद शव परिजनों के सुपुर्द कर दिया गया। एसडीओपी गोयल ने बताया मृतक के खिलाफ सोनकच्छ थाने पर पूर्व से 9 अपराध पंजीबद्ध थे, आरोपी जिस बाइक पर सवार था वह चोरी की थी। उसे जब्त कर लिया है। मामले में फिलहाल मर्ग कायम कर जांच की जा रही है। जांच के बाद जो भी स्थिति सामने आएगी, उसके हिसाब से कार्रवाई की जाएगी। मौके से भागे दो लोगों के पकड़े जाने के बाद यह पता चल पाएगा कि यह लोग रात में रांग साइड कहां और किस काम के लिए जा रहे थे।