देवास। पुलिस कप्तान शिव दयाल सिंह के गुंडा अभियान के तहत पुलिस आदतन अपराधियों के साथ अन्य अपराध में गिरफ्तार होने वाले लोगों का भी जुलूस निकाल रही है। पुलिस की मंशा यह है कि जुलूस निकालने के बाद अपराधियों में यह भय रहेगा कि गुंडागर्दी करने पर पुलिस जुलूस भी निकाल देती है। सभी लोगों में गुंडों के प्रति भय भी खत्म होगा। पुलिस ने सामूहिक दुष्कर्म के मामले में गिरफ्तार रोहित उर्फ काली पिता दशरथ खटीक और अजय पिता दशरथ उर्फ मुन्ना खटीक निवासी भवानी सागर का कोतवाली थाना क्षेत्र में जुलूस निकाला। वही गुंडा अभियान के तहत अंकित पिता अशोक कुरावरे निवासी भवानी सागर,शुभम पिता राजू चौहान निवासी वासुदेवपुरा और अक्षय पिता दीपक व्यास निवासी प्रेम नगर पार्ट 2 के खिलाफ अलग-अलग थानों में कई अपराध दर्ज होने के चलते गुंडा अभियान के तहत तीनों बदमाशों का कोतवाली थाना क्षेत्र में जुलूस निकाला। इधर इस दौरान दुष्कर्म के आरोपियों को फांसी देने और गोली मारने को लेकर पीड़िता के परिजन और जनता जमकर नारेबाजी करते हुए नजर आए।