पुलिस ने गुम हुए 25 लाख रुपए के 150 मोबाइल ढूंढकर धारकों को लौटाए -2024 से अब तक 75 लाख रुपए के 440 मोबाइल पुलिस की सायबर सेल ने ढूंढे -मोबाइल गुम होने पर धारक तुरंत थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराएं : पुलिस अधीक्षक

देवास। पुलिस ने ऐसे 150 मोबाइल धारक जिनके मोबाइल चोरी या गुम हो गए थे उन्हें ढूंढकर धारकों को लौटाए हैं। मोबाइल धारकों ने मोबाइल गुम होने की रिपोर्ट संबंधित थानों पर कराई थी। पुलिस की सायबर सेल ने इन मोबाइलों को तलाश कर धारकों को नएवर्ष में मोबाइल दिए। मोबाइल वापस पाकर धारक काफी खुश नजर आए। पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 150 मोबाइल जिनकी अनुमानित किमत 25 लाख रुपए है इन मोबाइल में कई किमती मोबाइल विभिन्न कंपनियों के थे। मोाबइल धारकों ने पुलिस अधीक्षक व सायबर टीम की प्रशंसा कर उन्हें धन्यवाद दिया।


पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सोमवार को पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद व अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयवीर सिंह भदौरिया ने 150 मोबाइल धारकों को उनके गुम हुए मोबाइल सायबर सेल की मदद से ढूंढकर वापस लौटाए। पुलिस विभाग की टीम ने मोबाइल धारकों को टोकन जारी कर पुलिस अधीक्षक कार्यालय बुलाया जहां उन्हें सम्मान के साथ मोबाइल दिए। मोबाइल वापस पाकर लोग काफी खुश नजर आए। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ने बताया कि फरवरी 2024 से जनवरी 2025 के प्रारंभ तक में गुम हुए अब तक 440 मोबाइल धारकों को उनके मोबाइल ढूंढकर लौटाए हैं।


मोबाइल गुम होने पर रिपोर्ट दर्ज कराए
पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद ने बताया कि पुलिस को समय-समय पर मोबाइल गुम होने की शिकायतें मिलती है। हर मोबाइल की रिकवरी के लिए हमारी सायबर सेल काम करती है। आज करीब 25 लाख रुपए के 150 फोन उनके मालिकों को बुलाकर लौटाए हैं। पुलिस ने लोगों से अपील की है कि जब वे अपने घर वापस लौटें तो अपने रिश्तेदारों और पड़ोसियों को बताए कि जब भी कोई मोबाइल फोन गुम होता है, तो तुरंत उसकी रिपोर्ट पुलिस के पास दर्ज करवाए।


इनकी रही सराहनीय भूमिका
सायबर सेल गुम हुए मोबाइल फोन को खोजकर वास्तविक स्वामियों को पहुंचाती है। सायबर सेल ने वर्ष 2024 फरवरी में 160, अगस्त में 130 व जनवरी 2025 के प्रारंभ में 150 सहित कुल 440 गुम मोबाइलों को खोजने में सायबर सेल टीम से उनि कपिल नरवले, प्रआर सचिन चौहान, शिवप्रताप सिंह, मप्रआर गीतिका कानूनगो, मुर्तजा कर्नल, आर योगेश कदम, सोनू कुमार, मआर आरती सिंह, नैना खान, आर राहुल बडोले, मोनू राणावत, मआर निशा पाटोरिया, ज्योति कुमावत का योगदान रहा। पुलिस अधीक्षक ने सायबर सेल की टीम को नगद ईनाम से पुरुस्कृत करने की घोषणा की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »