देवास। पतंग की दुकानों पर चायनीज मांझे पाए जाने पर पुलिस अधीक्षक ने कार्रवाई करने के निर्देश सभी थाना प्रभारियों को दिए थे। जिसके फलस्वरुप पिछले दिनों कोतवाली थाना पुलिस ने नई आबादी क्षेत्र से एक दुकानदार को चायनीज मांझे के साथ गिरफ्तार किया था। इसी के तहत आज मकर संक्रांति पर्व पर कोतवाली थाना पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दो लोगों को चायनीज मांझे के साथ गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद के निर्देशानुसार जिले में प्रतिबंधित चाइनीज मांझे के उपयोग और विक्रय पर सख्त कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जयवीर सिंह भदौरिया के मार्गदर्शन में नगर पुलिस अधीक्षक दीशेष अग्रवाल के निर्देशन में कोतवाली थाना प्रभारी अजय गुर्जर के नेतृत्व में मुखबिर की सूचना पर पुलिस ने आररोपित नयन पिता प्रेमप्रकाश यादव निवासी भवानी सागर व रोहित पिता रतन कहार निवासी भवानी सागर को गिरफ्तार कर इनके पास से प्रतिबंधित 4 चकरी चायनीज मांझा जब्त कर आरोपियों के विरुद्ध कोतवाली थाने में धारा 223, 3 (5) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर न्यायालय के समक्ष पेश किया गया।
इनका रहा सहरानीय कार्य
चायनीज मांझे के साथ आरोपितों को पकडऩे में कोतवाली थाना प्रभारी अजय सिंह गुर्जर, उनि जितेंद्र यादव, सचिन सोनगरा, आर गोपाल, सूरज सिंह सिकरवार की सराहनीय भूमिका रही।