दो घरों में चोरी करने वाले दो आरोपी पुलिस गिरफ्त में…..!-मुखर्जी नगर व सदाशिव नगर में की थी चोरी की वारदात….!-आरोपियों के पास से चोरी की 4 लाख 40 हजार रुपए की सामाग्री जब्त……!

देवास। गत दिनों 5 व 15 फरवरी को सिविल लाइन थाना क्षेत्र के मुखर्जी नगर व सदाशिव नगर के दो मकानों में चोरी की वारदत हुई थी। फरियादियों ने पुलिस थाने पर रिपोर्ट दर्ज कराई थी। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज व मुखबिर की सूचना पर दो आरोपियों को चोरी की सामाग्री के साथ गिरफ्तार किया है।


जानकारी के अनुसारी गत दिनों 5 फरवरी की रात्रि में थाना सिविल लाईन क्षेत्रांतर्गत मुखर्जी नगर में फरियादी मुन्नालाल पिता भजनलाल जैन निवासी 42 मुखर्जी नगर व 15 फरवरी की रात्री सदाशिव नगर में फरियादिया अरुणा माधवानी निवासी 125 सदाशिवनगर के घर चोरी होने की सूचना प्राप्त हुई थी। रिपोर्ट पर सिविल लाईन थाने पर धारा 331(4), 305(1) बीएनएस का पंजीबद्ध कर प्रकरण को विवेचना में लिया था। घटना की गंभीरता को देखते हुए पुलिस ने सिविल लाइन थाना प्रभारी दीपक यादव के नेतृत्व में विशेष टीम गठित की। विशेष टीम के द्वारा सीसीटीवी फुटेज व मुखबिर की सूचना पर कार्रवाई करते हुए दोनों प्रकरण के आरोपी कुशाल पिता मनीष मुकुंदे उम्र 20 साल निवासी 210 लक्ष्मण नगर व सुशील पिता लाखन किटोडिया उम्र 21 साल निवासी ग्राम आनंदपुर डुंगरिया हाल मुकाम 66 लक्ष्मण नगर को गिरफ्तार कर दोने प्रकरणों में चोरी गई सामाग्री जिसकी अनुमानित किमत 4 लाख 40 हजार रुपये नगदी व अन्य सामग्री जब्त की गई। आरोपियों को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश कर जेल भेजा गया।


इनका रहा सराहनीय कार्य
आरोपियों को गिरफ्तार करने में सिविल लाईन थाना प्रभारी दीपक यादव, उनि राकेश बोरासी, अरुण पिपल्दे, शैलेंद्र परमार, सउनि राकेश तिवारी, कमलपुरी गोस्वामी, आर मातादीन, अरुण चावड़ा, अंतरसिंह परमार, भूपेंद्र, शुभम कश्यप, हितेश कुशवाह की सराहनीय भूमिका रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »