देवास। जिले के बागली उप जेल की गोपनीयता संबंधी रील बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल करने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर विडियो डिलीट कराया उसके विरुद्ध विभिन्न धाराओं में कार्रवाई कर न्यायालय में पेश किया।
जानकारी के अनुसार गत दिनों थाना बागली क्षेत्रांतर्गत उपजेल बागली की गोपनीयता संबंधी रील बनाकर एक व्यक्ति ने सोशल मीडिया अकाउंट पर डाली थी। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) आकाश भूरिया के मार्गदर्शन में अनुविभागीय अधिकारी बागली सृष्टि भार्गव के निर्देशन में थाना प्रभारी बागली डॉ. मनीषा दांगी के नेतृत्व में विशेष टीम का गठन किया गया। टीम के द्वारा भौतिक, तकनीकी व मुखबिर तंत्र सक्रिय किये गये। मुखबिर सूचना पर आरोपी को गिरफ्तार कर प्रारंभिक पूछताछ में आरोपी ने उपजेल बागली की गोपनीयता संबंधी रील बनाकर सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट करना स्वीकार किया। आरोपी के सोशल मीडिया अकाउंट से उक्त वीडियो को डिलीट करवाकर आरोपी के विरुद्ध बीएनएनएस की धारा 151 के तहत कार्रवाई कर उसे न्यायालय के समक्ष पेश किया।
इनका रहा सराहनीय कार्य
उक्त सराहनीय कार्य में थाना प्रभारी बागली डॉ. मनीषा दांगी, उनि लोकेश कुशवाह, चिंतामण चौहान, प्रआर ज्ञानेन्द्र, आर दीपक कुशवाह, महेश, अरूण चौहान व सायबर सेल टीम प्रआर सचिन चौहान, शिवप्रताप सिंह सेंगर का सराहनीय योगदान रहा।
इंस्टाग्राम पर हथियार दिखाकर नाबालिग की थी पोस्ट
सोशल मीडिया सेल के द्वारा लगातार आपत्तिजनक, भडक़ाऊ, अशांति, दहशत फैलाने वाली पोस्ट-वीडियो पर निगरानी रखी जा रही है। इसी तारतम्य में बरोठा थाना क्षेत्र में नाबालिग बालक ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म इंस्टाग्राम पर धारदार चाकू के साथ आपत्तिजनक पोस्ट की थी। पुलिस को सोशल मीडिया सेल के माध्यम से संज्ञान में आई। सायबर सेल के माध्यम से नाबालिग बालक की पहचान कर थाने बुलाकर इंस्टाग्राम अकाउण्ट से पोस्ट को डिलीट करवाया व सख्त हिदायत दी गई कि कि भविष्य में इस तरह के आपत्तिजनक पोस्ट न करें, इस प्रकार की गतिविधियां समाज में गलत संदेश फैलाती हैं। समझाईश देकर नाबालिग को परिजनों के सुपुर्द किया। उल्लेखनीय है कि पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद के द्वारा सोशल मीडिया पर आपत्तिजनक व भडक़ाऊ पोस्ट कर अशांति फैलाने वालें असामाजिक तत्वों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई के निर्देश दिये गए है।