देवास। गत 16 जून की देर रात्रि को कुछ युवकों ने एक इंजीनियर को भोपाल बायपास चौराहे पर रोका और शराब पीने के लिए रुपयों की मांग की, व्यक्ति के रुपए नहीं देने पर पिस्तौल की नोक पर उसका अपहरण कर उसे सूनसान क्षेत्र में ले गए और उसके साथ मारपीट कर उनसे फिरोती की मांग कि थी। व्यक्ति किसी तरह अपहरणकर्ताओं की चुंगल से निकला और बीएनपी थाने पर पहुंचा जहां उसने पूरा प्रकरण पुलिस को बताया पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर प्रकरण पंजीबद्ध कर लिया और आरोपियों की तलाश में जुट गई। पुलिस ने रात में ही 4 आरोपियों को धरदबोचा था। इसके बाद 1 आरोपी बुधवार को पकड़ में आया। बीएनपी थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों से पूछताछ करने पर पिछले माह हुई लूट व चोरी की वारदात करना भी स्वीकार किया गया है। आरोपियों के पास से लूट व चोरी की सामाग्री भी जब्त कर ली गई है। दो आरोपी फरार है जिन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
बीएनपी थाना प्रभारी अमित सोलंकी ने बताया कि 16 जून को फरियादी अवधेश विश्वकर्मा ने थाने पर आकर सूचना दी थी कि 15 व 16 जून की दरमियानी रात को वह सोनकच्छ से वापस लौट रहे थे तो भोपाल बायपास चौराहे पर खड़े होकर अपने घर पर मोबाइल से बात कर रहे थे। उसी दरमियान दो बाइक पर सवार सात युवकों ने शराब पीने के लिए रुपयों की मांग कर इनके साथ मारपीट की थी। फरियादी ने रुपए देने से मना किया तो आरोपियों ने पिस्तौल की नोक पर उनका अपहण कर लिया और सूनसान क्षेत्र में ले जाकर वहां भी मारपीट की गई। आरोपियों को पता चला कि अवधेश पेशे से इंजीनियर है तो अपहरणकर्ताओं ने फिरोती की मांग करने के साथ इनके साथ मारपीट कर इन पर दबाव बनाया था। फरियादी आरोपियों चुंगल से जैसे-तैसे छूटकर हमारे पास आया, उसके बाद फरियादी की रिपोर्ट पर हमने अपराध पंजीबद्ध कर आरोपियों की तलाश शुरु की और पांच आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया। आरोपियों से पूछताछ की तो पता चला कि मई माह में बीएनपी थाना क्षेत्र में चोरी हुई दो बाइक व 29 मई को देवास मक्सी बायपास मार्ग पर लूट की घटना के साथ पेट्रोल पंप पर चोरी करना स्वीकार किया था। उन्होनें बताया कि प्रकरण में दो आरोपी फरार है जिन्हें जल्द ही गिरफ्त में लिया जाएगा।
इन आरोपियों को किया गिरफ्तार
बीएनपी थाना प्रभारी ने बताया कि प्रकरण का मुख्य आरोपी लखन उर्फ विशाव उर्श चुलबुल उर्फ विलन पिता भेरुलाल मालवीय निवासी न्यु देवास, गौरव पिता संतोष मालवीय उम्र 19 वर्ष निवासी मकान नंबर 449 शक्तिनगर वार्ड नंबर 48 थाना हबीबगंज जिला देवास हाल मुकाम चंद्रशेवर आजाद नगर इटावा मल्टी देवास, हर्ष पिता राजकुमार जोशी उम्र 18 वर्ष 8 माह निवासी प्रेमनगर देवास, मयूर पंवार उर्फ मयूर योगी पिता हेमराज पंवार उम्र 18 वर्ष 2 माह निवासी दुर्गानगर देवास, संदीप पिता राधेश्याम प्रजापति उम्र 18 वर्ष 5 माह निवासी चंद्रशेखर आजार नगर इटावा मल्टी देवास हैं। दो आरोपी फरार है पुलिस की टीम उन्हें तलाश कर रही है, जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा।
आरोपियों से यह सामाग्री हुई जब्त
पुलिस ने बताया कि आरोपियों से लूट की वारदात करने में प्रयुक्त देशी पिस्टल मय कारतुस व मोटरसाईकिल पल्सर, सीडी डीलक्स व सीटी जब्त की गई। इसके साथ ही हाइवे पर लूट में 23 हजार रुपए व पेट्रोल पंप से चोरी गए 4 आईल की कैन, 2 मोटरसाईकिल जब्त की गई। आरोपियों से 4 लाख रुपयों की सामाग्री जब्त की गई है।
इनका रहा सराहनीय योगदान
आरोपियों को गिरफ्तार करने में बीएनपी थाना प्रभारी अमित सोलंकी, उपनिरीक्षक तरूण कुमार बोडके, गोपाल चौधरी, सउनि अजय शर्मा, हितेन्द्र चंद्रवंशी, शिवराम डोडियार, राजेश नायाला, रमेश मुनिया, कमल सिंह, ईश्वर मंडलोई, प्रआर संजय जावरिया, राजेश पटेल, हिमांशु, दिनेश पटेल, सुरेश कुमावत, रवि पटेल, दयाराम इस्के, कुलदीप, आरक्षक संदीप, दीपेंद्र शर्मा, ओमप्रकाश जाट, शेलेंद्र, राहुल, शिव वसुनिया, सैनिक विष्णु मालवीय, सायबर सेल प्रआर. सचिन चौहान, शिवप्रताप सिंह की महत्वपूर्ण भूमिका रही।