पेट्रोल पंप पर लूट की वारदात करने वाले उत्तरप्रदेश के 4 आरोपी पुलिस गिरफ्त में, 7 दिनों का मिला रिमांड…..!-एक ही दिन में दो पेट्रोल पंप पर पहले देवास फिर गुना जिले के चाचोड़ा में की थी लूट की वारदात……!-500 से अधिक सीसीटीवी कैमरे खंगाले, आगरा जिले के समीप से धराए आरोपी…..!

देवास। गत दिनों मक्सी रोड़ ग्राम कलमा स्थित एक पेट्रोल पंप अज्ञात व्यक्तियों ने लूट की वारदात को अंजाम देकर मौके से फरार हो गए थे। घटना की जानकारी मिलते ही जिले की टोंकखूर्द थाना प्रभारी सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा। आरोपियों को तलाश करने के लिए पुलिस ने 6 टीमें बनाई, पुलिस ने तकनीकी, भौतिक व मुखबिर सक्रिय कर आरोपियों को गिरफ्तार किया। लूट के 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है सभी आरोपी उत्तरप्रदेश के आगरा जिले के हैं। आज पुलिस अधीक्षक ने प्रेस वार्ता कर प्रकरण का खुलासा किया।


पुलिस अधीक्षक पुनीत गेहलोद ने बताया कि गत 12 फरवरी की रात करीब 8.30 बजे फरियादी सुमीत पटेल ने टोंकखूर्द थाने पर सूचना दी थी कि कलमा स्थित जियो पेट्रोल पंप पर कुछ अज्ञात व्यक्ति मुंह पर मास्क लगाकर आए और पंप के कैबीन के अंदर घुसकर कट्टा दिखाकर व कर्मचारियों के साथ मारपीट कर 90 हजार रुपए नगदी लेकर मक्सी तरफ भाग गए है। सूचना मिलते ही टोंकखुर्द थाना प्रभारी आलोक सोनी बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे व घटनास्थल का सुक्ष्मता से निरीक्षण कर मक्सी तरफ जाने वाले सभी रास्तों पर नाकाबंदी की गई। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध धारा 309(6)बीएनएस का अपराध कायम कर प्रकरण को विवेचना में लिया। आरोपियों को जल्द गिरफ्तार करने के लिए 6 टीमें बनाई गई।


500 सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले, आगरा से धराए आरोपी
पुलिस अधीक्षक ने बताया कि लूट की वारदात के बाद लगातार 7 दिनों तक 1 हजार 500 किमी तक आरोपियों का पीछा किया। टीमों ने तीन अलग-अलग राज्यों में जिनमें मप्र, राजस्थान, उत्तप्रदेश में आरोपियों का पीछा कर करीब 500 से अधिक सीसीटीवी कैमरे भी खंगाले। इसके बाद 19 फरवरी को पुलिस ने घटना कारित करने वाले 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया। घटना में एक कार को भी पुलिस ने जब्त किया है। उन्होनें बताया कि आरोपियों ने पहले देवास के कलमा पर लूट की वारदात की वहीं पुलिस को जानकारी मिली थी कि 12 फरवरी को गुना जिले के चाचोड़ा में पेट्रोल पंप पर लूट की वारदात को अंजाम दिया था। आरोपियों को पुलिस ने सीसीटवी कैमरे के आधार पर आगरा जिले के समीप से गिरफ्तार किया था। उस प्रकरण में आरोपियों से पूछताछ की जा रही है। आरोपियों को न्यायालय में पेश कर 7 दिनों का रिमांड मिला है। लूट की वारदात में तथ्य सामने आए हैं कि वारदात को अंजाम देने में इन 4 आरोपियों के अलावा 6 आरोपियों के साथ एक चार पहिया वाहन और भी था। रिमांड अवधी में आरोपियों ने जो हथियार का उपयोग किया है उसे जब्त कर लूट का मश्रुका आरोपियों से जब्त किया जाएगा। प्रकरण के अन्य 6 आरोपियों को गिरफ्तार करने के लिए टीम बनाकर भेजी है। पुलिस प्रकरण को लेकर गुना और आगरा पुलिस के समन्वय में हैं। आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त स्विफ्ट कार जिसकी अनुमानित किमत 5 लाख रुपए है वह जब्त की है।


इन आरोपियों को किया गिरफ्तार
पुलिस की 6 विशेष टीमों ने आरोपी राकेश पिता नौरंगी बघेल उम्र 34 वर्ष निवासी सिकतरा थाना एत्मादपुर जिला आगरा उ.प्र., जग्गा उर्फ जगदीश पिता रामनाथ निशाद उम्र 28 वर्ष नि.छोटा सुरैरा मुस्तकिल थाना एत्मादपुर जिला आगरा, बागेश कुमार पिता श्यामसिंह बघेल उम्र 19 वर्ष निवासी नगला गंगाराम थाना एत्मादपुर जिला आगरा उ.प्र., कान्हा उर्फ कन्हैया पिता संतोष कुमार यादव उम्र 21 वर्ष निवासी छिरवाई थाना एत्मादपुर जिला आगरा उ.प्र. को गिरफ्तार किया है।


इनका रहा सराहनीय कार्य
आरोपियों को गिरफ्तार करने में टोंकखुर्द थाना प्रभारी आलोक सोनी, उनि हिमांशु पाण्डेय, उनि राकेश चौहान, प्रआर सुनील रावत, राजेश लुवानिया, राजेश करोदिया, कमल कुशवाह, अनिल मकवाना, धर्मवीर, आर शंकर पटेल, लखन गेहलोत, योगेश पटेल, अरविंद नवरंग, राजेश परमार, धर्मेन्द्र प्रजापति व सायबर सेल टीम प्रआर सचिन चौहान, शिवप्रताप सिंह की सराहनीय भूमिका रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »