देवास। जिले के बरोठा थाना क्षेत्र के ग्राम पत्थर गुराडिय़ा स्थित एक खेत में बने फार्म हाऊस पर पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दबिश दी जहां 18 लोग ताश पत्ती के साथ जुआ खेलते हुए मिले सभी आरोपितों को पुलिस ने धरदबोचा। पुलिस ने आरोपितों के पास से नगदी 4 लाख 97 हजार रुपए, 17 मोबाइल व कार के साथ दो पहिया वाहनों सहित जुआ सामाग्री जब्त की है।

जानकारी के अनुसार पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर डीएसपी संजय शर्मा, बीएनपी थाना प्रभारी अमित सोलंकी सहित पुलिस टीम ने जिले के बरोठा थाना क्षेत्र के पत्थर गुराडिय़ा क्षेत्र से करीब डेढ़ किमी दूर एक खेत पर बने दो मंजिला फार्म हाऊस पर गुरुवार देर रात्रि को दबिश दी। वहां बड़ी तादात में जुआ संचालित किया जा रहा था। यहां पुलिस ने जुआ खलते हुए 18 जुआरियों को जुआ खेलते हुए धरदबोचा। पुलिस ने सभी जुआरियों को जुआ सामाग्री व नगदी 4 लाख 97 हजार रुपए, 17 मोबाइल, 4 चार पहिया वाहन, 7 दो पहिया वाहन जब्त कर आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपितों को एसडीएम न्यायालय में पेश कर जेल भेजा है। फार्म हाऊस ओम गुर्जर नामक व्यक्ति का बताया गया है। पुलिस दबिश के दौरान ओम गुर्जर वहां से फरार हो गया था।

बरोठा थाना प्रभारी प्रदीप रॉय ने बताया कि जुआ खेलते हुए पकड़ाए सभी आरोपी हाटपिपलिया और देवास के हैं। सभी आरोपियों पर पूर्व से अपराधिक रिकार्ड भी है जो आदतन अपराधिक प्रवृत्ति के हैं। उन्होनें बताया कि यह लोग एकांत स्थानों पर बड़ी तादात में जुआ खेलते थे। जिसमें कभी कुछ दिन सोनकच्छ, कभी एक-दो दिन भौंरासा, कभी एक-दो दिन बांगरोद में, कभी एक-दो दिन टोंकखूर्द में तो कभी बीएनपी थाना क्षेत्र में स्थान बदल-बदलकर पर जुआ खेलने का अपराध करते थे। भवन मालिक ओम गुर्जर वहां से फरार हो गया था। जल्द ही उसे गिरफ्तार कर लिया जाएगा। जुआ संचालित करने वाला सरगना को भी तलाशा जा रहा है जिसे जल्द ही गिरफ्त में लिया जाएगा। थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपियों के विरुद्ध जुआ एक्ट का अपराध पंजीबद्ध किया है।

इन जुआरियों को पुलिस ने धरदबोचा
पुलिस ने आमीन पिता अनवर कुरैशी उम्र 32 साल निवासी 1/1 नई आबादी देवास, अजय सांगते पिता सकुन सांगते उम्र 28 साल निवासी 20 नई आबादी देवास, रेहान खोखर पिता सलीम खोखर उम्र 28 साल निवासी 62 मोमन टोला देवास, इम्तियाज पिता मुस्तकीम अंसारी उम्र 32 साल निवासी जबरन कालोनी देवास, जाकिर पिता जमील कुरैशी उम्र 35 साल निवासी पठानकुंआ देवास, उस्मान शेख पिता इकबाल शेख उम्र 26 साल निवासी रविशंकर शुक्ला नगर गजरा गियर्स देवास, इमरान शेख पिता गफ्फार शेख उम्र 36 साल निवासी फौजी नगर देवास, अकबर खां पिता घीसु खां उम्र 42 साल निवासी नौशराबाद कालोनी देवास, शाहनवाज कुरैशी पिता मो.आसिफ कुरैशी उम्र 32 साल निवासी पुराना बस स्टैंड मनकामनेश्वर मंदिर के पास देवास, शकील खां पिता इस्माईल खां उम्र 28 साल निवासी लक्ष्मीमंदिर के पास हाटपीपल्या देवास, सचिन मोर्य पिता दुर्गाप्रसाद मोर्य उम्र 26 साल निवासी लक्ष्मीबाई मार्ग रेवाबाग देवास, परवेज खान पिता इकबाल खान उम्र 34 साल निवासी शालीनी रोड़ देवास, अयान खां पिता सलीम खां उम्र 26 साल निवासी चुडी बाखल देवास, वसीम पिता रफीक नागौरी उम्र 27 साल निवासी एबी रोड़ देवास, अब्दुल हनीफ पिता अब्दुल कुद्दुस उम्र 37 साल निवासी पठान कुंआ देवास, आशिक खां पिता कल्लु खां उम्र 32 साल निवासी पत्थर गुराडिया देवास, बबलु शाह पिता हबीब शाह उम्र 26 साल निवासी 31 बड़ा बाजार देवास, अंसार पिता अश्फाक शेख उम्र 38 साल निवासी गजरा गियर्स देवास है।