देवास। पिछले दिनों पुलिस अधीक्षक ने देर रात को कंजर डेरों पर दबिश देकर करोड़ो रूपए की सामाग्री कंजर डेरों से जब्त की थी जिसमें कुछ आरोपियों को भी गिरफ्तार किया था। इसके बाद जिले में पुलिस कर्मी किस प्रकार अपनी ड्युटी कर रहे हैं। उसके बारे में जानकारी लेने के लिए खुद पुलिस अधीक्षक देर रात को आकस्मिक निरीक्षण पर निकले जहां उन्होनें जिले के बरोठा, हाटपिपलिया, नेवरी चौकी सहित अन्य थानों का औचक निरीक्षण किया।
पुलिस अधीक्षक डॉ. शिवदयाल सिंह लगातार जिले का निरीक्षण कर रहे हैं। पिछले दिनों उन्होनें कंजर डेरों पर बड़ी कार्रवाई कर करोड़ों रूपए की सामाग्री जब्त की थी। बीती रात को भी पुलिस अधीक्षक ने औचक निरीक्षण किया। जिसमें पुलिस अधीक्षक ने रात दो बजे जिले के बरोठा, हाटपिपलिया, नेवरी चौकी सहित अन्य थानों का औचक निरीक्षण किया। जहां उन्होनें एफआरवी व सभी थानों की हवालात, मालखाने की जांच की थी। वहीं रात्रिकालीन गश्त में लापरवाही करने पर दो कर्मचारियों को निलंबित कर एफआरवी के दो चालकों को भी हटाया। इसी के साथ हाटपिपलिया में चार आरक्षकों को पुलिस अधीक्षक ने उत्कृष्ट कार्य के लिए ने पुरूस्कृत भी किया। बताया गया है कि पुलिस कर्मी रात्रि में पूरी मुस्तेदी से अपनी ड्यूटी निभा रहे थे।