देवास। सोशल मीडिया पर स्कूल की छात्राओं के साथ शिक्षिका के आपत्तिजनक फोटो मार्फिंग कर वायरल करने वाले चार छात्रों को सिविल लाईन थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है। इनमें तीन आरोपी पुलिस गिरफ्त में है व एक आरोपी फरार है। पुलिस ने बताया कि इनमें एक आरोपी नाबालिक है। आरोपियों के विरुद्ध आईटी एक्ट में पुलिस ने प्रकरण दर्ज किया है। इनमें से मुख्य आरोपी नबालिग बताया गया है।
जानकारी के अनुसार सिविल लाइन थाना पुलिस ने चार आरोपियों को पकड़ा है, जो कि अपने पूर्व स्कूल की छात्राओं व टीचर के आपत्तिजनक फोटो एडिट कर इंस्टाग्राम पर पोस्ट करते थे, साथ ही अन्य लोगों को शेयर कर टैग भी किया करते थे। सभी चार आरोपियों में से तीन को पकड़ कर आईटी एक्ट में सिविल लाइन थाने में प्रकरण दर्ज किया है। इनमें से मुख्य आरोपी नाबालिग है। उज्जैन रोड स्थित सेंट मैरी स्कूल के पूर्व छात्रों ने उसी स्कूल की छात्राओं व शिक्षिका की फोटो के साथ छेड़छाड़ कर इंस्टाग्राम पर पोस्ट कर दिए थे। पुलिस आरोपी छात्रों को हिरासत में लेकर सभी से पूछताछ कर रही है। बताया गया है कि 5 से 7 फरियादियों ने अब तक मामला दर्ज करवाया है।
स्टोरी बनाकर छात्राओं को भेजे जा रहे थे
सिविल लाईन थाना प्रभारी दीपक यादव ने बताया कि गत 13 सितंबर को सिविल लाईन थाने पर एक शिकायत मिली थी कि कुछ छात्राओं के फोटो को मार्फिंग कर सोशल मीडिया (इंस्टाग्राम) पर स्टोरी बनाकर उन्हीं छात्राओं को भेजे जा रहे थे। सूचना पर साइबर सेल ने प्रकरण को विवेचना में लिया था। इसके बाद 5 आवेदन साइबर सेल को मिले थे। प्रकरण की जांच की गई थी, हमारे द्वारा इंस्टाग्राम और फेसबुक को मेल किया गया था। मेल के माध्यम से जो अभी तक की जांच हुई उसमें पाया गया कि जिस स्कूल में यह छात्र पढ़ते थे उसी स्कूल की छात्राओं के व शिक्षिका के फोटो सोशल मीडिया से निकालकर मार्फिंग कर वायरल करते थे। वर्तमान में आरोपी छात्र अन्य कॉलेजो में पढ़ाई कर रहे थे। घटना में लिप्त आरोपियों के विरुद्ध आईटी एक्ट के तहत धारा 66 ई व 67 ए में आरोपियों को गिरफ्तार कर विवेचना की जा रही है।
अच्छे परिवार के होकर प्रतिष्ठित कॉलेज में पढ़ते हैं
एक आरोपी जीएसआईटीएस कॉलेज से इंजीनियरिंग कर रहा है, एक छात्र शासकीय कॉलेज उज्जैन से इंजीनियरिंग कर रहा है। एक छात्र नीट की तैयारी कर रहा है। एक छात्र बैंगलुरु से इंजीनियरिंग कर रहा है। आरोपियों में निर्णय राणा, रत्नेश राजेस्कर, मानस नायर सहित एक नाबालिक है। इन्होनें कनफेक्शन एसएमए नामक एक गु्रप इंस्टाग्राम पर बनाया था। जिसमें चारों लडक़े जुड़े हुए थे, उसमें इन्होनें पूर्व के सहपाठियों और शिक्षिका के फोटो निकालकर दूसरे आपत्तिजनक फोटो पर लगाकर इनको टेग करके भेजते थे। आरोपी स्कूल के टॉपर लडक़े है, अच्छे परिवार के लडक़े हैं। वर्तमान में जिन कॉलेजों में पढ़ रहे हैं वह भी प्रतिष्ठित कॉलेज है।
सोशल मीडिया का दुरुपयोग ना करें
सिविल लाईन थाना प्रभारी दीपक यादव ने कहा कि इस प्रकार के अपराधों पर किसी भी प्रकार की संलिप्ता ना रखें जो भी साइबर अपराध है किसी ना किसी तरह पकड़ा जाता है। युवाओं को कहना है कि सोशल मीडिया का दुरुपयोग ना करें।