देवास। शहर में मीडियाकर्मियों का आंदोलन पांचवे दिन भी लगातार जारी रहा, लेकिन प्रशासन के कानों पर जूं भी नहीं रेंग रही है। इसी के चलते रविवार को पत्रकारों ने एक रैली सयाजी द्वार से निकाली जो नावेल्टी चौराहे तक गई थी। उसके बाद वहां से खेड़ापति मंदिर में जिला प्रशासन की सद्बुद्धि के लिए एक आवेदन भगवान श्री खेड़ापति सरकार को सौंपा गया।
शहर के मीडियाकर्मियों का आंदोलन पांचवे दिन भी जारी रहा। पिछले दिनों जिला प्रशासन के अधिकारियों ने अपने पद का दुरुपयोग करते हुए मीडियाकर्मियों का अपमान करते हुए कवरेज करने से रोका था। इसका विरोध करते हुए पत्रकारों ने जिला प्रशासन के खिलाफ मुहिम छेड़ दी थी। इसी विरोध की मुहिम में रविवार को पांचवे दिन सभी पत्रकार साथी चामुंडा कॉम्प्लेक्स पर एकत्रित हुए और यही से एक रैली नावेल्टी चौराहे तक निकाली गई।
पुन: लौटकर खेड़ापति मंदिर आये यहाँ पर खेड़ापति सरकार को एक आवेदन जिला प्रशासन के अधिकारियों की सद्बुद्धि की कामना करते हुए खेड़ापति सरकार के चरणों में अर्पित किया। समस्त मीडियाकर्मियों ने खेड़ापति सरकार से आशीर्वाद लिया और इस घटना को अंजाम देने वाले अधिकारियों की सद्बुद्धि की कामना की। इस दौरान समस्त पत्रकार संगठन व साथी उपस्थित रहे। जिले के समस्त पत्रकारों सहित प्रदेश के कई जिलों से इस आंदोलन को समर्थन मिल रहा है।