परिवहन विभाग ने ओवर लोडिंग, ओवर स्पीड यात्री बसों पर की 16 हजार रूपए से अधिक की चालानी कार्रवाई
बगैर परमिट के संचालित हो रहे 2 मैजिक वाहन, 1 ऑटो रिक्शा को जब्त कर सूत्र सेवा यात्री बस में पैनिक बटन नहीं होने पर की चालानी कार्रवाई

देवास। बसों की चेकिंग अभियान लगातार की जा रही है। ओवर लोडिंग और ओवर स्पीड को लेकर परिवहन विभाग ने बुधवार दोपहर से लेकर शाम तक उज्जैन बायपास मार्ग और रसूलपुर बायपास मार्ग पर कार्रवाई करते हुए 16 हजार 500 रूपए की चालानी कार्रवाई की साथ ही बगैर परमिट के संचालित हो रही 2 मैजिक व 1 ऑटो रिक्शा को परिवहन विभाग अधिकारी ने जब्त कर कार्रवाई की है।


गत दिनों से परिवहन विभाग की और से लगातार कार्रवाई की जा रही है। खासकर यात्री बसों में ओवर लोडिंग और ओवर स्पीड को लेकर कार्रवाई की जा रही है। गौरतलब है बस हादसे के बाद से जिला प्रशासन ने ओवर स्पीड बसों पर कार्रवाई की साथ ही ओवर लोडिंग पर भी सख्ती से कार्रवाई की थी। इसी तारतम्य में परिवहन विभाग अधिकारी जया वसावा ने पिछले दिनों बड़ी कार्रवाई की। इसी के चलते उन्होनें बुधवार को उज्जैन रोड़ बायपास मार्ग पर बसों की जांच की, साथ ही बगैर परमिट के अमलतास अस्पताल की और जा रही 2 मैजिक वाहन व 1 ऑटो रिक्शा को जब्त किया।

इस संबंध में परिवहन अधिकारी जया वसावा ने बताया कि विश्वास ट्रेवल्स की देवास से उज्जैन की और जा रही सूत्र सेवा बस जिसमें पैनिक बटन नहीं होने पर उस पर चालानी कार्रवाई की थी। उन्होनें बताया कि 30 सिंतबर 2022 से शासन की और से निर्देश दिए है कि यात्री बसों में पैनिक बटन होना अनिवार्य है। उन्होनें बताया कि वर्ष 2019 से आ रही नई यात्री वाहनों में पैनिक बटन लगा हुआ रहता है, लेकिन पुरानी बसों में नहीं है जिस पर शासन के निर्देशानुसार उन बसों में पैनिक बटन अनिवार्य रूप से लगा होना चाहिए। इसके साथ ही स्पीड गर्वनर भी यात्री बसों में चेक किए जा रहे हैं। उन्होनें बताया कि उज्जैन रोड़ के साथ रसूलपुर चौराहे पर भी देर शाम तक कार्रवाई की गई थी। बुधवार को उन्होनें 16 हजार 500 रूपए की चालानी कार्रवाई कर बस चालकों को स्पीड गर्वनर और पैनिक बटन लगाने की हिदायत दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »