देवास। यातायात और परिवहन विभाग के द्वारा बसों में ओवर लोडिंग व सीट बेल्ट नहीं लगाने पर शुक्रवार को कार्रवाई की गई। जिसके तहत परिवहन विभाग ने 18 हजार रुपए की चालानी कार्रवाई करते हुए एक बस को ओवरलोड होने पर जब्त किया गया।
जिला परिवहन अधिकारी जया वसावा, यातायात थाना प्रभारी पवन बागड़ी तथा परिवहन दल के द्वारा मार्ग पर सघन जांच की जाकर लगभग 48 यात्री बसों को चेक किया गया। जिसमें एक यात्री बस क्षमता से अधिक यात्रियों का परिवहन करते पाये जाने के कारण जप्त कर अभिरक्षा में ली गई। वाहनों में अनियमिता पाए जाने पर 18 हजार शासकीय राजस्व शमन शुल्क वसूल किया गया।
परिवहन अधिकारी जया वसावा ने बताया कि कलेक्टर ऋषव गुप्ता के आदेश पर शुक्रवार को भोपाल रोड़ बायपास मार्ग पर यातायात विभाग के साथ संयुक्त रुप से कार्रवाई की गई थी। जहां कई यात्री बसों की जांच की गई साथ ही 18 हजार रुपए की चालानी कार्रवाई की गई। उन्होनें बताया कि कई यात्री बसें ओवर लोड मिली जिन पर चालानी कार्रवाई की गई। उन्होनें बताया कि जिन बसों का परमिट व अन्य दस्तावेज नहीं है उन पर भी कार्रवाई की जा रही है।