देवास। कलेक्टर चन्द्रमौली शुक्ला के निर्देशानुसार खनिज विभाग एवं परिवहन विभाग द्वारा जिले में खनिजो का परिवहन कर रहे वाहनों में अतिरिक्त रूप से स्लैब/पट्टी/रिब लगाया जाकर भार क्षमता में परिवर्तन करने तथा मोटरयान में इस तरह का परिवर्तन करने वाले खनिज वाहनों के विरूद्ध कार्यवाही की जा रही है।
परिवहन व खनिज अधिकारी ने बताया कि खनिज विभाग एवं परिवहन विभाग द्वारा संयुक्त रूप से कार्यवाही करते हुए जिले के खातेगांव के समीप धनतालाब पर 21 डम्परों में लगे अतिरिक्त पट्टीयों को गैस कटर से कटवाकर तथा जेसीबी मशीन के माध्यम से निकलवाया गया और मोटरयान अधिनियम के अंतर्गत रुपये 1 लाख 75 हजार अर्थदंड किया गया। खनिज विभाग और परिवहन विभाग द्वारा जिले में इस प्रकार की कार्यवाही निरंतर जारी रहेगी। कार्यवाही के दौरान परिवहन अधिकारी श्रीमती जया वसावा, खनिज निरीक्षक राजकुमार वराठे, खनिज निरीक्षक रमेश सोलंकी, खनिज विभाग एवं परिवहन विभाग का अमला उपस्थित था।