देवास। शहर के वृंदावन धाम स्थित एक सूने मकान व किराना दुकान में अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम देते हुए घर से 50 हजार रुपए नकदी सहित लाखों के सोने-चांदी के जेवरों पर हाथ साफ कर दिया। बताया गया है कि मकान मालिक उनके भाई का निधन होने के बाद झांसी गए थे और चोरों ने सूना मकान देख हाथ साफ कर दिया। उल्लेखनीय है कि बीएनपी थाने पर एक सप्ताह के अंदर यह दूसरी चोरी की वारदात हुई है। मामले में थाना बीएनपी पुलिस ने अज्ञात आरोपी पर प्रकरण दर्ज किया है।
जानकारी के अनुसार जसवंतसिंह पिता स्व. धनराम जाटव निवासी 331 वृंदावन धाम कालोनी अपने भाई का निधन होने पर 18 अक्टूबर को परिवार के साथ झांसी गए हुए थे। पड़ोसियों ने 20 अक्टूबर को घर के ताले टूटे होने की सूचना दी उसके बाद 21 अक्टूबर को देवास पहुंचकर देखा तो घर व किराना दुकान में सामान अस्त व्यस्त था।
जसवंत सिंह ने बताया कि अज्ञात चोर उनके घर से चार सोने की अंगुठी, दो सोने की चेन, सोने के टाप्स व करीब 50 हजार रुपए नगद चुरा ले गए। अज्ञात चोरों ने घर के अंदर स्थित किराना दुकान से सिगरेट व बीड़ी सहित अन्य सामान भी चुराया और अपने साथ ले गए। इसके साथ ही बच्चों की गुल्लक में रखे रुपए भी नहीं छोड़े। उन्होनें इस मामले की रिपोर्ट बीएनपी थाने में की जिस पर पुलिस ने फरियादी जसवंतसिंह की रिपोर्ट पर अज्ञात चोर के खिलाफ धारा 457, 380 के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।