पाकिस्तान के मंत्री ने की थी प्रधानमंत्री पर टिप्पणी
विरोध में पाकिस्तान के मंत्री भुट्टो का भाजपा ने फूंका पुतला

देवास। प्रधानमंत्री नरेन्द मोदी के खिलाफ पाकिस्तान के विदेश मंत्री द्वारा की गई टिप्पणी के विरोध में भाजपा द्वारा पुरे देश में प्रदर्शन किया गया। उसी कड़ी में शहर के सयाजी द्वार पर भारतीय जनता पार्टी कार्यकर्ताओं द्वारा बिलावल भुट्टो का पुतला फूंका और पाकिस्तान मुर्दाबाद के नारे लगाए गए।


इस संबंध में महापौर प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल ने बताया कि पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो द्वारा न्यूयार्क में हमारे देश के प्रधानमंत्री के खिलाफ जो टिप्पणी करके जो जहर उगला है। उसको लेकर देश आक्रोश व्याप्त है। जिसके चलते सभी जगह बिलावल भुट्टों का पुतला दहन किया गया है। आज हम देख रहे है कि पुरे विश्व में हमारे देश के प्रधानमंत्री की तारिफ होती है और उनका सम्मान होता है। लेकिन पाकिस्तान की स्थिति अयह है कि कटोरा मांगकर निकलता है तो उसे भीख देने वाला भी नहीं मिल रहा है। उसकी बोखलाहट को लेकर उसने हमारे देश के प्रधानमंत्री के खिलाफ टिप्पणी की है उसकी हम निंदा करते है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »