देवास। पहले सूने मकानों की रैकी कर चोरों ने वारदातों को अंजाम दिया है, लेकिन इस बार मकानों में परिवार सो रहा तो अज्ञात चोरों ने भोपाल रोड़ स्थित ग्राम जेतपुरा, बायपास मार्ग स्थित शंकरगढ़ क्षेत्रों में चोरों के गिरोह ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। जेतपुरा में करीब 10 से 12 मकानों में चोरों ने एक साथ ताले तोडक़र चोरी की वारदात की। कई मकानों से चोर नगदी और जेवर चुरा कर ले गए हैं। बीएनपी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। शंकरगढ़ में अज्ञात पांच चोर सीसीटीवी कैमरे में कैद भी हुए हैं। संभावनाएं जताई जा रही है कि दोनों क्षेत्रों में चोरी की वारदात इन्होनें ही की है। बीएनपी व औद्योगिक थाना पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों के फुटेज लिए हैं पुलिस ने फरियादियों की रिपोर्ट पर अज्ञात चोरों के विरुद्ध विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया है।
शहर में जहां नववर्ष को लेकर लोगों में उत्साह का माहौल था, वहीं दूसरी और भोपाल रोड़ स्थित ग्राम जेतपुरा और बायपास मार्ग स्थित शंकरगढ़ में अज्ञात चोरों ने चोरी की वारदात को अंजाम दिया। जेतपुरा में करीब 10 से 12 मकानों में चोरों ने एक साथ ताले तोडक़र चोरी की वारदात की। मकानों से चोर नगदी और आभूषण चुराकर ले गए हैं। बीएनपी थाना पुलिस मौके पर पहुंची और जांच में जुट गई। इसके साथ ही शंकरगढ़ में दो मकानों में ताले तोडक़र अज्ञात चोरों ने वारदात को अंजाम दिया। कई जगहों पर सीसीटीवी फुटेज में भी चोर नजर आ रहे हैं इसको लेकर पुलिस ने जांच शुरू की है। जेतपुरा क्षेत्र में एक साथ 10-12 मकानों में चोरी होने से पूरे क्षेत्र में दहशत का माहौल बना हुआ है वहीं पुलिस की कार्य प्रणाली पर भी सवाल उठाए जा रहे हैं। नववर्ष के चलते पुलिस ने हर जगह चेकिंग पॉइंट लगाए थे। अलग-अलग जगह चेकिंग चल रही थी इसके बावजूद भी इतने मकानों में चोरी होना कहीं ना कहीं पुलिस की कार्यप्रणाली पर सवाल खड़े कर रहा है।
क्षेत्र में पहली बार इस प्रकार से चोरी हुई
वार्ड क्रमांक 1 जेतपुरा के पार्षद जितेंद्र मकवाना ने बताया कि जेतपुरा में करीब 2 बजे के लगभग चोरों के गिरोह द्वारा करीब 13 मकानों में ताले तोड़े गए और कुछ घरों से नगदी और कुछ जगह से आभूषण चोरी किए गए। चोरों ने बेखौफ निडर होकर चोरी की है वह आश्चर्यचकित है, कहीं ना कहीं पुलिस प्रशासन की लापरवाही भी जगजाहिर करती है, मेरे क्षेत्र में पहली बार इस प्रकार से चोरी हुई है वह भी जब हम नए वर्ष की खुशियां मना रहे है।
घर पर लगा था ताला, सुबह देखा तो टूटा मिला
ग्राम जेतपुरा की महिला ने बताया कि कल शाम को करीब 6 बजे सुंदरकांड में गई थी, घर पर ताला लगा हुआ था। वहां से लौटी तो मेरे घर की अलमारी का ताला तोडक़र कुछ नगदी और आभूषण के साथ साड़ी सहित कपड़े चोर लेकर फरार हो गए। वहीं एक महिला ने बताया कि उनकी मम्मी बाहर गई हुई थी घर पर कोई नहीं था। हमारा सामने एक और मकान है वहां पर सो रहे थे। रात को अज्ञात चोरों ने ताला तोडक़र चोरी की वारदात को अंजाम दिया। आज सुबह करीब 7 बजे हमने देखा तो ताला टूटा हुआ था घर में सामान बिखरा हुआ मिला।
लडक़े की सगाई के लिए रखे थे 50 हजार रुपए
औद्योगिक क्षेत्र थाना अंतर्गत आने वाले शंकरगढ़ क्षेत्र में अज्ञात चोर सीसीटीवी में कैद हुए जिनके हाथों में हथियार भी दिखाई दिए। यहां पर भी दो मकानों में चोरी की वारदात हुई है। शंकरगढ़ के निवासी रमेश पनवाडिय़ा ने बताया कि उसने लडक़े की सगाई करने के लिए 50 हजार रुपए जमा कर पेटी में रखे थे, वह चोर लेकर फरार हो गए। रात को करीब 3.55 बजे चोर आए और आसपास के मकानों के दरवाजे बाहर से बंद कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया। सीसीटीवी कैमरे घर पर लगाए है उसमें 5 चोर नजर आ रहे हैं। घर पर सभी लोग सो रहे थे।
मैं हमेशा बाहर के कमरे में ही सोता हूं कल रात को टीवी देखते-देखते नींद लग गई और अंदर के कमरे में सो गया था। बाहर वाले कमरे में ताला लगा हुआ था। शंकरगढ़ के राहुल ने बताया कि उसके बड़े पापा प्रभु का मकान है यहां पर कोई नहीं था प्रभु ससुराल शाजापुर गया था, प्रभु मजदूरी करते हैं। उनके मकान का ताला तोडक़र अज्ञात चोरों ने चोरी की है, हमें आज सुबह पता चला, हमारे मकानों के दरवाजेबाहर से चोरों ने बंद कर दिए थे, उन्हें जब खुलवाया तो चोरी की वारदात का पता चला।
घर लौटा तो ताला टूटा हुआ मिला
बालगढ़ क्षेत्र में हनुमान मंदिर रोड़ स्थित निर्भय सिंह सोनगरा ने बताया कि मैं प्रतिदिन सुबह घुमने के लिए 3.45 बजे घर पर बाहर से ताला लगाकर निकलता हूं, आज सुबह भी घर से निकला था, वहां से वापस करीब 4.45 बजे लौटकर आया तो घर का ताला टूटा हुआ मिला, घर में जाकर देखा तो कोई सामान चोरी नहीं हुआ था।
पुलिस मामले को लेकर जांच कर रही
चोरी की वारदात होने की सूचना मिलने पर डीएसपी संजय शर्मा मौके पर पहुंचे थे उन्होंने बताया कि बीएनपी थाने के अंतर्गत एक ही परिवार के कुछ लोगों के यहां चोरी की वारदात हुई है इनके घर से आभूषण चोरी हुए है और भी गांव में चोरी हुई है। मौके पर डाग स्काव्ड को बुलाया गया है। सीसीटीवी फुटेज भी खंगाले जा रहे है। शंकरगढ़ में भी चोरी की वारदात हुई है, दोनों की मामले को लेकर जांच की जा रही है।