देवास। टमाटर की बढती कीमतों को लेकर एनएसयूआई और यूथ कांग्रेस ने शुक्रवार को युवा कांग्रेस के जिलाध्यक्ष जितेंद्र सिंह गौड़ के नेतृत्व में बढ़ते सब्जियों के दाम के विरोध में चलते राहगीरों को टमाटर के हार पहनाकर भोपाल चौराहे पर अनोखा प्रदर्शन किया। कांग्रेस नेता एकत्रित हुए और यहां से गुजरने वालों को टमाटर की माला पहनाई। इतना ही नहीं मिठाई के पैकेट में टमाटर रखकर गिफ्ट भी दिया।
एनएसयूआई के प्रदेश अध्यक्ष आशुतोष चौकसे ने बताया कि मप्र व देश में टमाटर के दाम लगातार बढ़ते जा रहे हैं। टमाटर का खान-पान में सबसे अधिक रोल होता है। टमाटर के रेट पेट्रोल से ज्यादा हो गए हैं। आज 140 रूपए किलो टमाटर बिक रहा है। देशभर में इस वक्त महंगाई ने जनता का हाल बैहाल कर रखा है। मंडी में सब्जियों के दाम आसमान छू रहे है। बढ़ती महंगाई ने आम आदमी के जीवन पर असर डालना शुरू कर दिया है। इस वक्त बाजार में सब्जियां 80 से 100 रुपए किलो बिक रही है। सब्जियों के दाम इसलिए बढ़े हुए है क्योंकि इस समय सब्जियों की आवक बाजार में कम है। बीते दिनों हुई भारी बारिश से सब्जियों के दाम आसमान छू रहे हैं। लगभग सब्जियां 100 रूपये प्रति किलो चल रही है। जिसमें टमाटर, अदरक, धनिया के भाव में भारी उछाल आया है। एक तरफ सरकार अपनी नौ साल की उपलब्धियां गिना रही है मगर महंगाई से आम आदमी का दम घुट रहा है। इसी के विरोध स्वरूप एनएसयूआई व यूथ कांग्रेस के साथियों ने लोगों को माला पहनाकर टमाटर रुपी मिठाई भेंट की। हमारी मांग है कि टमाटर के दाम तत्काल कम किए जाएं। बढ़ते टमाटर के दामों पर सरकार कोई लगाम नहीं लगा पा रही है। जमाखोरों ने टमाटर का स्टॉक कर रखा है। सरकार ऐसे जमाखोरों पर तत्काल कार्रवाई करे। चौकसे ने कहा कि 11 जुलाई को भोपाल में विधानसभा का घेराव नई शिक्षा नीति व बढ़ती मंहगाई व बेरोजगारी को लेकर की जाएगी। इसे लेकर देवास में एक बैठक होने वाली है। कार्यकर्ताओं ने कहा कि महंगाई कम नहीं हुई तो युवा कांग्रेस के कार्यकर्ता बड़ा आंदोलन करेंगे।