देवास। नौकरी पर जा रहे एक व्यक्ति की सडक़ दुर्घटना में मौत हो गई। हादसा रविवार सुबह औद्योगिक क्षेत्र स्थित सोया कंपनी के सामने हुआ। मृतक का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। मामले को लेकर पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच मेें लिया है।
जानकारी के अनुसार जितेंद्र सिंह रविवार को अपनी बाईक से औद्योगिक क्षेत्र स्थित कंपनी में ड्यूटी पर जा रहे थे तभी अज्ञात वाहन ने औद्योगिक क्षेत्र स्थित कंपनी के सामने टक्कर मार दी। हादसे की जानकारी उनके छोटे भाई इंदरसिंह को लगी तो उन्होंने पुलिस की सहायता से जितेंद्र सिंह को जिला अस्पताल पहुंचाया जहां डॉक्टरों ने जितेंद्र सिंह को मृत घोषित कर दिया। बताया जा रहा है कि दोनों भाई औद्योगिक क्षेत्र स्थित कंपनी में कार्य करते है और रविवार सुबह हादसे के दौरान दोनों आगे-पीछे चल रहे थे उसी दौरान हादसा हो गया। जितेंद्र सिंह की मौत हो गई। मामले को पुलिस ने प्रकरण जांच में लिया है।