ग्राम पंचायत खतेडिय़ा में निष्पक्ष चुनाव को लेकर कलेक्टर व पुलिस अधीक्षक को दिया ज्ञापन………..

देवास। 6 जून को ग्राम पंचायतों के नामांकन के आखिरी दिन बरोठा कलस्टर में ग्राम पंचायत खतेडिय़ा के लिए सरपंच पद के अभ्यर्थी मुकेशचंद्र मूलचंद सोलंकी (डॉक्टर) का आवेदन कोई अज्ञात व्यक्ति छीनकर भाग गया। जिसके बाद वहां पर अफरा तफरी मच गई, तत्पश्चात मुकेश सोलंकी ने बरोठा टीआई को इसी सूूचना दी और दूसरा आवेदन पुलिस अभिरक्षा मेंं रिटर्निंग आफिसर को सौंपा। सोलंकी ने बताया कि कुछ लोग मुझे चुनाव में खड़ा नहीं होने देना चाहते हैं। इसलिए उनके द्वारा इस प्रकार का कृत्य किया गया है जो कि बहुुत ही गलत है, इस कृत्य की क्षेत्र के लोगों ने निंदा की है। निर्भिक एवं निष्पक्ष चुनाव संपन्न करवाने के लिए अभ्यर्थी मुकेशचंद्र सोलंकी (डॉक्टर) जिला कलेक्टर चंद्रमौली शुक्ला व पुलिस अधीक्षक डॉक्टर शिवदयाल सिंह से मिले एवं उन्हें ज्ञापन दिया।

इस दौरान वरिष्ठ कांग्रेसी नेता पंडित रितेश त्रिपाठी ने जिला कलेक्टर श्री शुक्ला से निवेदन किया कि पूरे जिले में कहीं भी इस तरह की स्थिति ना बने एवं ग्राम पंचायत खतेडिया में भी मुकेशचंद्र सोलंकी (डॉक्टर) का निर्वाचन सही तरीके से हो। इस पर जिला कलेक्टर आश्वस्त किया की चुनाव पूरी तरह से निष्पक्ष होंगे एवं किसी भी तरह से कोई अप्रिय घटना नहीं होगी, प्रशासन पूरी तरह से सक्रिय है। जिला पुलिस अधीक्षक डॉक्टर शिवदयाल सिंह ने भी चुनाव में किसी तरह से व्यवधान उत्पन्न करने वाले लोगों को नहीं छोडऩे की बात कही। उन्होंने सोलंकी को आश्वस्त किया कि चुनाव प्रक्रिया पूरी तरह से निष्पक्ष एवं विशेष निगरानी में संपन्न होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »