देवास। निगम सफाई कर्मचारी संघ ने उनकी 18 सूत्रीय मांगों को लेकर आज काली पट्टी बांधकर विरोध दर्ज किया। संघ की मांग है कि उनकी मांगों को पांच दिनों में पूरी की जाए, मांगे पूरी ना होने पर 31 जुलाई से अनिश्चितकालीन हड़ताल करेंगे।
इस संबंध में संघ के जिलाध्यक्ष रुपेश कल्याणे ने बताया कि मप्र सफाई कर्मचारी संघ का चरणबद्ध आंदोलन चल रहा है इस आंदोलन के तहत हमने काली पट्टी बांधकर विरोध किया है। शासन और प्रशासन हमारी मांगो पर ध्यान नहीं दे रहा है ना ही कोई बात करने को तैयार है। इसलिए पूरे मप्र में आज काली पट्टी बांधकर विरोध किया जा रहा है। पांच दिनों में हमारी मांगें नहीं मानी जाती है तो 31 जुलाई से अनिश्चितकाल के लिए सफाई कर्मियों की हड़ताल रहेगी।
रुपेश कल्याणे ने बताया कि हमारी मुख्य मांगों में 2005 में जो पेंशन बनी थी उसे लागू किया जाए। जो कर्मचारी विनियमित कर दिए गए है उनको नियमित किया जाए। रोस्टर प्रणाली से सफाई कर्मचारियों को हटाया जाए, इस प्रकार की कुल 18 मांगे है। जिसको लेकर हमारा आंदोलन चल रहा है। इस संबंध में हमारी सभी अधिकारियों से चर्चा हुई है। मप्र के अलग-अलग जिलों से नगरीय प्रशासन आयुक्त यादव जी से भोपाल में भी हमारी चर्चा हुई है लेकिन वहां हमें कोई आश्वासन नहीं मिला है।