देवास। आचार संहिता के कारण स्थगित कार्य योजना को पुन: कार्य पर लाने के लिए सभापति रवि जैन ने निगम अधिकारियों के साथ बैठक की। सभापति ने पूर्व में निर्णयों पर चर्चा की। शहर का मुख्य बाजार एमजी रोड़ आम नागरिकों की मांग पर चौड़ीकरण के साथ उसे सर्व सुविधायुक्त सुंदर मुख्य मार्ग बनाना उसी के साथ एमजी रोड़ से लगी गलियों का भी चौड़ीकरण करने के साथ ही अवैध अतिक्रमणो को हटाकर व्यापारियों व आम ग्राहकों, रहवासियों को पार्किंग की सुविधा हो इस पर विस्तृत चर्चा की।
इन मार्गो का होगा चौड़ीकरण, हटेगा अवैध अतिक्रमण
शामलात रोड़, पीठा रोड, एमजी अस्पताल से लेकर लाला लाजपत राय मार्ग, शुक्रवारिया हाट के साथ अन्य मुख्य मार्गों से अतिक्रमण हटाने के निर्देश सभापति ने निगम कार्यपालन यंत्री नागेश वर्मा, इंदूप्रभा भारती को दिये। सभापति ने पहले व्यापारियों को सात दिवस का समय अतिक्रमण स्वयं हटाए जाने के लिए कहा। सभापति ने कहा कि व्यापारीगण निगम को सहयोग करें हमें उनके सहयोग से अतिक्रमण हटाने का कार्य करना है।
आवारा श्वानो को वैक्सिन लगेंगे
सभापति ने निगम ने विकसित किए गार्डनों के रखरखाव पर भी निर्देश दिए गार्डनों में क्या कमी है उसकी सूची दें। शहर में विचरण कर रहे आवारा श्वानों (कुत्तों) को तत्काल रेबीस वेक्सीन स्वास्थ विभाग से समन्वय बना कर लगाए जाने के लिये भी दिशा निर्देश स्वास्थ अधिकारी को दिए।
सुविधा घरो की प्रतिदिन सफाई के दिए निर्देश
शहर के सभी प्रमुख मार्गों के सुलभ सुविधाघरों पर प्रतिदिन सफाई हो। प्रमुख बड़े बाजारों में सर्व सुविधायुक्त यूरिनल सुविधाघर बनाने के निर्देश दिये। सुपर मार्केट में भी बेबी फिडिंग रूम के साथ सुविधा घर भी तैयार किए जाने के निर्देश दिए। मुक्तिधाम में दी जाने वाली सभी सुविधाओं पर विशेष फोकस देते हुए प्रतिदिन मॉनीटरिंग करने के निर्देश संबंधित अधिकारियो को दिए। सभापति न कड़ाके की ठंड के कारण जनहित में शहर में प्रात: काल 5 बजे के स्थान पर 6 बजे जल वितरण का समय निर्धारित करने के निर्देश जलप्रदाय विभागीय अधिकारी को दिए।