देवास। स्वीप गतिविधि अंतर्गत विधानसभा निर्वाचन के अंतर्गत होने वाले चुनाव में अधिक से अधिक मतदाताओ को अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिए मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। आयुक्त रजनीश कसेरा के निर्देशन में मंगलवार को निगम कार्यालय में उपायुक्त लता अग्रवाल व देवबाला पिपलोनिया के साथ निगम अधिकारियों व कर्मचारियों को मतदाता की शपथ दिलाई।
शपथ दिलाई कि हम भारत के नागरिक, लोकतंत्र मे अपनी पूर्ण आस्था रखते हुए यह शपथ लेते हैं कि हम अपने देश की लोकतांत्रिक परंपराओं की मर्यादा को बनाए रखेगें तथा स्वतंत्र निष्पक्ष व शांतिपूर्ण निर्वाचन की गरिमा को अक्षुण्ण रखते हुए, निर्भिक होकर, धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी भी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना सभी निर्वाचन में अपने मताधिकार का प्रयोग करेगें। इसी अंतर्गत निगम कार्यालय में मतदाता जागरूकता के तहत निगम महिला अधिकारियों व कर्मचारियों द्वारा हाथों मे मेंहदी लगाकर मतदाता जागरूकता का संदेश भी दिया। इस अवसर पर सहायक यंत्री इंदुप्रभा भारती, कार्यालय अधिक्षक अशोक उपाध्याय, जनसंपर्क अधिकारी उमेश चतुर्वेदी, उपयंत्री दिलीप मालवीया, विकास शर्मा, निर्मल कुशवाह, हेमराज सांगते, सतीष मेवाती, अजीमुद्दीन शेख, अविनाश देशपाण्डे, आनंद दुबे, शेरसिह गोहिल, सादिक शेख, ताराचंद चौधरी, सुनिल जोशी, नारायण श्रीवास, वसीम शेख, वाजिद शेख, हेमंत कामले, धर्मेन्द्र वर्मा, अखिलेश यादव, अनिता ठाकुर, ललीता चौहान, कमला बांगर, सविता गोठानी, वहीदा शेख, संतोष ठाकुर, दिपीका मजूमदार, अफ्शा शेख, संध्या, कला सुर्यवंशी, फिरदोश मंसूरी, बबीता चौहान आदि सहित निगम कर्मचारी उपस्थित रहे।