देवास। दो दिनों पूर्व एक कॉलोनाइजर की शिकायत पर नाहर दरवाजा थाना पुलिस ने हनीट्रेप का अपराध दर्ज किया था। इस मामले में नया मोड़ सामने आया जहां पीडि़ता ने बताया कि वह गर्भवती है, उसके साथ कॉलोनाईजर ने शादी का वादा कर कई बार दुष्कर्म किया। पीडि़ता ने बताया कि उसके पति से कॉलोनाइजर ने तलाक लेने के लिए मजबूर किया था। अब पीडि़ता पुलिस से न्याय की गुहार लगा रही है। वहीं इस मामले को लेकर कॉलोनाइजर का कहना है कि महिला ने जो आरोप लगाए है वह निराधार है।
चार दिन पूर्व नाहर दरवाजा थाने पर भाजपा पार्टी से जुड़े नेता व कॉलोनाइजर गौरव जैन भोमिया ने एक महिला के विरुद्ध हनीट्रेप का अपराध नाहर दरवाजा थाने पर दर्ज करवाया था। पुलिस ने गत 1 जुलाई को गौरव जैन की रिपोर्ट पर धारा 389 के तहत अपराध दर्ज किया था। कॉलोनाइजर ने गौरव जैन ने पुलिस को बताया था कि महिला रुपयों की मांग कर ब्लैकमेल कर रही थी। महिला ने 13 लाख रुपए लिए है। इस मामले में अब नया मोड़ सामने आया है जहां पीडि़ता ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाते हुए मीडिया के समक्ष अपनी बात रखी है। पीडि़ता ने बताया कि उसे गौरव जैन ने शादी का वादा करते हुए कई बार दुष्कर्म किया। पीडि़ता ने बताया कि गौरव जैन ने उसके पति से तलाक लेने के लिए भी मजबूर किया था। गौरतलब है कि इससे पूर्व भी एक मामले में कोतवाली थाने पर एक भाजपा नेता पर दुष्कर्म का प्रकरण दर्ज हो चुका है। कहा जाए तो धनबल और प्रभावी राजनीतिक संबंधों का उपयोग कर भाजपा नेताओं के कुकर्म अब सामने आने लगे हैं। बताया गया है कि गौरव जैन भाजपा पार्टी से जुड़े हुए हैं, नगर निगम चुनाव के दौरान उन्होनें उनकी माँ के लिए महापौर पद की दावेदारी की थी। गौरव जैन की शादी पूर्व में हो चुकी है उसके तीन बच्चे है।
मैं गर्भ से हूं मेरे साथ गलत हुआ है
पीडि़ता ने बताया कि गौरव जैन भोमिया की कॉलानी नवरत्न हैरिटेज और रुद्राक्ष कॉलोनी का काम करती थी वहां पर प्लॉट का विक्रय करने की मार्केटिंग करती थी। इन्होनें मुझे कहा था कि मुझसे शादी करके पूरी जिंदगी साथ दूंगा। मेरी बेटी को भी रखने को तैयार थे। करीब ढाई वर्ष पूर्व गौरव जैन ने शादी का वादा किया था। शादी करने का वादा कर मेरे साथ संबंध बगैर मेरी सहमति के जबरजस्ती भी बनाए थे। मैं पहले दो बार गर्भ से हुई थी लेकिन गौरव जैन ने मुझे गोलियां खिला दी और कहा कि बाद में शादी कर लेंगे। इसके बाद अभी भी मैं गर्भ से हूं। मेरे साथ गलत हुआ है मुझसे शादी करने का वादा करते रहे और शोषण करते रहे। मुझसे कुछ दिनों पूर्व कहा था कि मेरे घर पर मम्मी से मामा और जियाजी से बात करके शादी की बात करता हूं। मंगलवार के दिन हम शादी करेंगे घर पर सभी लोगों से बात हो गई है। मुझे गौरव जैन ने घर बुलाया और वहां पर धमकाया कि यह बच्चा गिरा दे। लेकिन मैं वहां से आ गई और अगले दिन मुझे शादी के बारे में बताने वाले थे किंतु इन्होनें मेरे विरुद्ध हनीट्रेप का झूठा प्रकरण नाहर दरवाजे थाने पर दर्ज करा दिया। पहले गौरव जैन ने कहा कि तू प्रेग्नेंट से हो जा तो मेरी मम्मी मान जाएगी और परिवार में बताने के लिए आसानी रहेगी।
अमर मोहिनी होटल के रुम में मिलते थे
मुझसे गौरव जैन उज्जैन रोड़ स्थित अमर मोहिनी होटल के रुम नंबर 209 में मिलते थे। मुझसे आखिरी बार 15 दिनों पूर्व मिले थे। गौरव जैन ने मेरी झूठी रिपोर्ट दर्ज कराई है जिससे मैं मानसिक रुप से भी परेशान हूं। अभी जो मैं गर्भ से हूं यह गौरव जैन का ही बच्चा है इसका डीएनए टेस्ट भी टीम की मौजूदगी में करा सकते हैं। क्योंकि गौरव जैन रुपयों और राजनीति के दम पर कुछ भी करा सकता है। नाहर दरवाजा थाने पर टीआई को मैंने कहा था कि यह झूठी रिपोर्ट है लेकिन उन्होनें भी मेरी नहीं सुनी। पीडि़ता ने कहा कि उसकी मांग है कि गौरव जैन ने मेरे साथ जो गलत काम किया है उसके विरुद्ध पुलिस सख्त कार्रवाई करे।
इस मामले को लेकर कॉलोनाईजर गौरव जैन ने टेलिफोनिक चर्चा के दौरान कहा कि महिला ने जो आरोप लगाए वह निराधार है, मुझे न्याय पालिका पर पूरा भरोसा है, मेरे पास सभी तरह के साक्ष्य मौजूद है।