नवविवाहिता ने अज्ञात कारणों से फांसी लगाकर की आत्महत्यामायके वालों का आरोप : दहेज के लिए ससुराल वाले करते थे प्रताडि़तपोस्टमार्टम कक्ष के बाहर महिला ने जमाई को जड़ दिया थप्पड़

देवास। नवविवाहित महिला ने अज्ञात कारणों से गुरूवार रात को फांसी घर पर लगाकर आत्महत्या कर ली थी। महिला के मायके पक्ष का आरोप है की ससुराल वाले दहेज के लिए आए दिन प्रताडि़त करते थे, इसी के चलते उसने आत्महत्या की है। शुक्रवार सुबह महिला के शव का पोस्टमार्टम किया जा रहा था उसी दौरान मायके पक्ष के लोगों ने पोस्टमार्टम कक्ष के बाहर जमाई को थप्पड़ भी जड़ दिया। कुछ देर के बाद शव मृतिका के मायके वालों को सौंप दिया गया। प्रकरण को लेकर नायब तहसीलदार भी मौके पर पहुंची थी। मामले को लेकर औद्योगिक थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है।


जानकारी के अनुसार उर्मिला पति भगवान सिंह उम्र 22 वर्ष निवासी सिल्वर कॉलोनी बालगढ़ रोड़ ने गुरूवार रात को अपने घर पर अज्ञात कारणों से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। बताया गया है की घर पर उस दौरान उर्मिला की जेठानी थी जो अलग रूम में थी। उर्मिला ने ऊपर दूसरे कमरे में जाकर फांसी लगा ली थी।


मायके वालो ने लगाए आरोप
मृतिका की मां ने बताया की उर्मिला की शादी 4 माह पूर्व 28 फरवरी 2023 को टोंकखूर्द तहसील के ग्राम देवली रणायरकला से देवास में भगवान सिंह से आष्टा में सामूहिक सम्मेलन में हुई थी। शादी के कुछ माह के बाद से जेठ, जेठानी, ससुर, और दामाद दहेज के लिए प्रताडि़त कर रहे थे। जमाई मोटरसाइकल की मांग भी कर रहा था। इसी को लेकर उनकी बेटी ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। मां ने बताया की उनकी चार बेटी व एक बेटा है उर्मिला दूसरे नंबर की बेटी थी। पति उर्मिला पर शक करता था, कुछ दिनों पूर्व पति ने उसको नया मोबाइल दिया था हम लोगों से जब उर्मिला बात करती थी तो वह मोबाइल के नंबर देखता और हमसे बात करने को भी मना करता था। गत 3 जून को उसका जन्मदिन था, ससुराल वालों ने उसका जन्मदिन मनाया था। जन्मदिन के 3 दिनों के बाद उसने अचानक आत्महत्या कर ली।


पुलिस ने दरवाजा तोड़ा तो फांसी पर लटकी मिली
मृतिका के जेठ शिवनारायण ने बताया की मेरी पत्नी का शाम को फोन आया था कि उर्मिला उसके रूम का दरवाजा नहीं खोल रही है। मैं पारख एग्रो कंपनी में कार्य कर रहा था। वहां से मैं घर पहुंचा और गेट बजाया लेकिन गेट नहीं खोला, उसके बाद ऊपर खिडक़ी से देखा तो उर्मिला पंखे पर फांसी लगाकर लटकी हुई दिखी, फिर उसके बाद 100 डायल पर फोन करके पुलिस को सूचना दी। पुलिस आई उसके बाद दरवाजा तोड़ा और महिला को फंदे से उतारकर जिला चिकित्सालय लेकर आए यहाँ डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया।


रिश्ते में विश्वास नहीं है तो फिर तलाक ले लेते
मृतिका के पति भगवान सिंह ने बताया की मैं पीथमपुर बेरियल ड्रग्स लिमिटेड में सुबह 6.30 बजे नौकरी के लिए जाता हूं और रात 8.30 बजे घर आता हंू, बुधवार रात को मेरी पत्नी के मोबाइल पर एक अनजान नंबर से फोन आया था। उसने वह नंबर डिलीट कर दिए थे। मैंने पूछा कि नंबर डिलीट करने का क्या कारण है तो उसने कुछ बताया नहीं था। मैंने कहा कि रिश्ते में विश्वास नहीं है तो फिर तलाक ले लेते हैं। मेरी पत्नी से मैंने पूछा था कि शादी से पहले किसी से प्रेम था। मुझे गुरूवार शाम को 5.30 बजे भाभी ने फोन करा था कि उर्मिला रूम नहीं खोल रही है। मैं दहेज के खिलाफ था, उनका मैं हर मामले में समर्थन सहयोग करता था।


जमाई को जड़ दिया थप्पड़
पोस्टमार्टम कक्ष के बाहर मृतिका के परिजनों ने यहां पहुंचे जमाई भगवान सिंह पर आरोप-प्रत्यारोप लगाए। इसी बीच एक मायके पक्ष से एक महिला ने मृतिका के पति से बहस करते हुए उसे चांटा जड़ दिया। इस बीच यहां पर रिश्तेदारों ने महिला को अलग किया था।


इनका कहना :
औद्योगिक थाना क्षेत्र के सिल्वर कॉलोनी में उर्मिला उम्र 22 वर्ष नाम की महिला ने फांसी लगा थी, इसकी जांच की जा रही है, स्पष्ट कारण तो नहीं बता सकते पोस्टमार्टम रिपोर्ट आनेे के बाद ही कुछ बता पाएंगे। कानूनी कार्रवाई पूरी की जा रही है।
पूजा भाटी, नायब तहसीलदार

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »