नकली मावा बेचने जा रहे युवक को पुलिस ने धरदबोचा……

देवास। शहर ही नहीं वरन जिले के कई हिस्सों में नकली खाद्य सामाग्रियां निर्मित की जा रही है, साथ ही बड़ी तादात में इसका विक्रय भी हो रहा है। हांलाकि कमलनाथ सरकार ने मिलावटखोरों के खिलाफ अभियान चलाया था और कई लोगों पर कार्रवाई भी की गई थी। इसी के तहत फिलहाल बीएनपी थाना पुलिस को शनिवार रात को मुखबिर से सूचना प्राप्त हुई थी कि एक व्यक्ति वेन में अवैध रूप से नकली मावा लेकर शहर में बेचने जा रहा है। इस बात की सूचना मिलते ही पुलिस ने 3.92 क्विंटल नकली मावा व मारूती वेन जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार करके उसके खिलाफ प्रकरण दर्ज किया है। वहीं मावे की सैंपलिंग खाद्य विभाग अधिकारी ने की है जिसकी रिपोर्ट जल्द ही आ जाएगी।


शनिवार रात को थाना बीएनपी थाना पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि ग्राम पटलावदा क्षेत्र से एक युवक अपनी मारूती वेन में 3.92 क्विंटल नकली मावा लेकर देवास में बेचने जा रहा है। उसके बाद पुलिस ने चैकिंग अभियान चलाकर मारूती वेन क्रमांक एमपी 09 बीसी 6119 के चालक को बीएनपी थाने के सामने से पकड़ लिया। पुलिस ने आरोपी से पूछताछ की तो वह पुलिस को गुमराह करता रहा। पुलिस ने बताया कि आरोपी भारत पिता मांगीलाल पांचाल उम्र 48 वर्ष निवासी पटलावदा के खिलाफ धारा 420 के तहत प्रकरण दर्ज किया है। बताया जा रहा है आरोपी देवास में सस्ते दामो पर यह मावा बेचने आता था। पुलिस मामले में जांच कर रही है कि यह कार्य आरोपी कब से कर रहा था।

नकली मावे के साथ डालडा घी जब्त
पुलिस ने आरोपी के घर से कुछ पावडर के पाउच के साथ दो से तीन किलो डालडा घी सहित कार से चार क्विंटल मावा जब्त किया है। फिलहाल मावे से खाद्य एवं सुरक्षा अधिकारी सुरेन्द्र ठाकुर ने सेंपल लेकर जांच के लिए भेज दिए है जांच उपरांत ही पता पड़ेगा उक्त मावा मिलावटी है या नहीं। उन्होनें बताया कि आरोपी भारत पांचाल के द्वारा मावा को निर्मित करते बाजार में बेचने का कार्य किया जा रहा था। खाद्य अधिकारी ने बताया कि मावे को जब्त करके कोल्ड स्टोरेज में रख दिया गया है। पुलिस ने कार्रवाई करते हुए लगभग 4 क्विंटल अवैध मिलावटी मावा एवं एक मारुती वैन सहित अनुमानित किमत लगभग पांच लाख रूपए जब्त कर अपराध कायम किया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »