देवास। नेशनल लोक अदालत में संपत्तिकर व जलकर की बकाया राशि एक मुश्त जमा कराने पर करदाताओ को सरचार्ज में नियमानुसार छूट प्रदान की जाएगी। 9 दिसंबर शनिवार को नेशनल लोक अदालत में करदाताओ को अपने संपत्तिकर व जलकर की बकाया राशि के बील वार्डवार निगम राजस्व विभाग की टीम द्वारा तामिल किए जा रहे है। लोक अदालत के दिवस नगर निगम कार्यालय के साथ साथ झोन कार्यालय भगवती द्वार सराय, उज्जैन रोड बस स्टेण्ड के साथ ही न्यायालय परिसर में करदाताओ को कर जमा की सुविधा के लिए अतिरिक्त काउंटर भी लगाए जाएंगे। निगम कार्यालय में करदाताओं के लिए बैठने व पीने के पानी की भी व्यवस्था की जाएगी। नेशनल लोक अदालत के दिवस निगम कार्यालय में कर जमा करने का समय प्रात: 9 बजे से कार्य समाप्ति तक तथा न्यायालय परिसर में प्रात: 10 बजे से सांय 5.30 बजे तक रहेगा। महापौर श्रीमती गीता दुर्गेश अग्रवाल ने करदाताओ से अपील कि है कि वे संपत्तिकर व जलकर की बकाया राशि एक मुश्त जमा कराकर नियमानुसार सरचार्ज में छूट का लाभ अवश्य लें।