देवास। गणेश विसर्जन करने के बाद अपने दोस्तों के साथ शिप्रा डेम पर नहाने गए युवक का शव शनिवार सुबह पानी में तैरते हुए मिला। शव को निकालकर पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा। मामले को लेकर पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है।
जानकारी के अनुसार गुरुवार को गणेश विसर्जन के लिए दोस्तों के साथ अजय पिता रमेश चौहान उम्र 19 वर्ष निवासी अमोना शिप्रा गया था। एक और प्रतिमा विसर्जन करने के बाद वह उसके 10-11 दोस्तों के साथ डेम पर नहाने के लिए चला गया। जहां वह नहाते हुए बीच नदी में चला गया था। उस दौरान उसके 4 अन्य दोस्त भी बीच नदी तक पहुंच गए थे। दोस्तों ने बताया कि नदी में भंवर होने से वह जैसे-तैसे बचकर बाहर निकले लेकिन अजय उसमें फंस गया। उन्होनें इस बात की सूचना परिजनों को दी उसके बाद पुलिस व एसडीआरएफ की टीम मौके पर पहुंची दो दिनों तक लगातार रेस्क्यू करने के बाद शनिवार सुबह शव नदी में तैरता दिखाई दिया। बताया गया कि 40 घंटे से अधिक समय के बाद शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा, जहां पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। मामले को लेकर पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है।
ये दोस्त गए थे नहाने
मृतक के दोस्त ने बताया कि वह 10 से 11 लोग थे। जिनमें दिनेश, मनीष, अजय, विजय, अजय चौहान, तनिश, विजय, बबलू, शेखर व निगम थे। इनमें 5 दोस्त नदी में नहाने गए थे। जिसमें मृतक अजय भी शामिल था।
सुबह पता चला कि मेरे बेटे का शव मिल गया
मृतक के पिता रमेश चौहान ने बताया कि गुरुवार व शुक्रवार को पूरा दिन एसडीआरएफ की टीम ने काफी प्रयास किया था। लेकिन मेरे बेटे का शव नहीं मिला पाया था। शनिवार सुबह 5 बजे पता चला कि मेरे बेटे का शव नदी में मिल गया है। उन्होनें बताया कि अजय ने कक्षा 10 वीं तक पढ़ाई की उसके बाद से पढ़ाई छोड़ दी थी। वह घर पर ही रहता था। अजय छोटा लडक़ा था इससे बड़ा एक लडक़ा और एक लडक़ी है।