देवास – आठ दिनों में 10 से अधिक कौवों की मौत होना बर्ड फ्लू की आशंका, गंधर्वपुरी में बीते आठ दिन में मृत मिले 10 से अधिक कौवे, जांच के लिए सैंपल भोपाल भेजे देवास। जिले के गंधर्वपुरी में पिछले कुछ दिनों से 10 से अधिक कौवों की मौत होना गम्भीर बीमारी को दस्तक दे रहा है। जिले में इस तरह से कौवों की मौत होने का कारण फिलहाल तो अज्ञात है, लेकिन बर्ड फ्लू होने से नकारा नही जा सकता है। वही पशु चिकित्सकों ने वहां जाकर सर्वे किया तो पाया कि किसी अन्य बीमारी के कारण कौवों की मौत हुई है। फिलहाल चिकित्सको ने मृत कौवों के सेंपल लेकर भोपाल भेजे है। पिछले कुछ दिनों में अन्य प्रदेशों की तरह मध्यप्रदेश में भी बर्ड फ्लू की बीमारी जिस तरह से फैल रही है। उसे देखकर कहा जा सकता है कि यह गंभीर समस्या हो सकती है। कौवों की उड़ते उड़ते गिरकर कुछ ही देर में मौत हो जाना कोई गंभीर बीमारी हो सकती है। बर्ड फ्लू की बीमारी ने पूरे प्रदेश सहित अन्य प्रदेशों में हाहाकार मचा रखा है जिसके चलते अंदेशा लगाया जा रहा है कि सोनकच्छ के गंधर्वपुरी में भी कौवों की बर्ड फ्लू के चलते मौत हुई हो। हालांकि जिले में ठंड का प्रकोप भी कम नहीं है जिसके चलते ठंड से भी कौवों की मौत होना जायज माना जा सकता है। सैम्पल आने तक समस्या को गंभीर मानकर उसे बर्ड फ्लू की आशंका से देखा जा रहा है। इस संबंध में गांव के कुछ लोगों से चर्चा हुई तो उन्होनें बताया की पिछले आठ दिनों में किसी अज्ञात बीमारी के चपेट में आने से 10 से अधिक कौओं की मौत गांव में और आसपास के इलाकों में हुई है। वहीं बताया गया है की गांव के हर मोहल्ले में एक-दो कौओं को मृत अवस्था में पाया गया था। साथ ही ग्रामीणों का कहना है की अचानक पक्षियों की मौत होने से लोगों में बीमारियां फैलने का भय है। कुछ दिनों से ग्रामीणों के आंगन व बाड़े में भी कौओं का आना लगा रहता है। कौए उड़ नहीं पा रहे हैं और देखते ही देखते कुछ समय बाद उनकी मौत हो रही है। पशु चिकित्सक डॉ. त्रिपाठी ने जानकारी देते हुए बताया कि हमें ऐसी जानकारी मिली थी कि 5 कौवे वहां एक साथ मौत हुई है। जिसके चलते हमने हमारी टीम को सोनकच्छ के गंधर्वपुरी में भेजा जहां उन कौवे के सैंपल लेकर हमने भोपाल पहुंचा दिया है। सैंपल आने के बाद मालूम होगा कि किस तरह की बीमारी है। हालांकि इंदौर व अन्य जिलों में हुई मौतें भी सामान्य मोती बताई जा रही है। आज भी हमने हमारी टीम को सोनकच्छ भेजा था लेकिन ऐसा वहां कुछ नहीं मिला है।