मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना अंतर्गत 9 वर-वधुओं का संपन्न हुआ विवाह
निगम ने की विवाह कार्यक्रम की समुचित व्यवस्था : सभापति

देवास। मुख्यमंत्री कन्या विवाह, निकाह योजनान्तर्गत बुधवार को आयोजित विवाह, निकाह सम्मेलन नगर निगम द्वारा 9 कन्याओ का विवाह विधि विधान से स्थानीय गीता भवन में संपन्न हुआ। शासन योजनांतर्गत वैवाहिक कार्यक्रम में प्रत्येक कन्या को राशि रूपये 11 हजार का चेक व 38 हजार रूपये की उपहार सामग्री महापौर श्रीमती गीता अग्रवाल, सभापति रवि जैन, विधायक प्रतिनिधि दुर्गेश अग्रवाल के द्वारा भेंट की गई तथा वर व वधु पक्ष के बारातियो को भोजन भी कराया गया। इस अवसर पर महापौर ने विवाह समारोह मे उपस्थित वर, वधु व उनके परिजनो को बधाई देते हुए वर, वधुओ को आशिर्वाद दिया। सभापति ने कहा कि शुभ अवसर प्राप्त हुआ है प्रदेश के मुखिया शिवराजसिंह चौहान की मुख्यमंत्री कन्या विवाह, निकाह योजना अंतर्गत नगर निगम द्वारा 9 वर, वधुओ का विवाह संपन्न कराया गया। इस अवसर पर सभी वर-वधु को शुभकामनाएं दी। विधायक प्रतिनिधि ने कहा कि प्रदेश सरकार की जनकल्याणकारी योजना में मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजना के अंतर्गत कन्याओ का विवाह सम्पन्न कराया गया जिसमे शासन द्वारा दी गई उपहार सामग्री के साथ रूपये 11 हजार का चेक वधु को भेंट किया गया। इस अवसर पर श्री अग्रवाल ने विधायक श्रीमंत गायत्री राजे पवार की ओर से नव दम्पत्तीयो को आर्शीवाद एवं शुभकामानाएं देते हुऐ उनके सफल वैवाहिक जीवन की मॉ चामुण्डा से प्रार्थना की। आयुक्त विशालसिंह चौहान ने बताया कि विवाह सम्मेलन में 9 जोड़े विवाह के तथा 2 निकाह के कुल 11 प्रविष्टियां हुई थी। जिसमें 9 वर, वधुओ का विवाह सम्पन्न हुआ।


इन कन्याओं का हुआ विवाह
नोडल अशोक देशमुख व प्रभारी राघवेन्द्र सेन ने बताया कि मुख्यमंत्री विवाह योजनांतर्गत विवाह में भाग लेने वाली कन्याओ में देवास जयसिंह नगर से रानू मलसिया, जावर से लक्ष्मी कुमारी परिहार, भुतिया गांव से पवित्रा मालवीय, देवास जवाहर नगर से अनमोल पचरोल, निपानिया गांव से अर्चना देवडा, सोनकच्छ से पूजा राठौर, देवास संजय नगर से रिंकी पटेल, शिवशक्ति नगर से पलक सोलंकी, मल्हार कालोनी से रितिका सोलंकी का विवाह विधि विधान के साथ संपन्न हुआ।


कन्याओं का इनके साथ हुआ विवाह
देवास के जयसिंह नगर की रानू मलसिया का विवाह इंदौर के दीपक मालवीय से हुआ, जावर की लक्ष्मी कुमारी परिहार का विवाह खतेडिय़ा के हेमंत बाजोट से हुआ, भुतिया गांव से पवित्रा मालवीय का विवाह सोनकच्छ के अरविंद सोलंकी से हुआ, देवास जवाहर नगर से अनमोल पचरोल का विवाह बड़ौद के सुनील खरे से हुआ, निपानिया गांव से अर्चना देवड़ा का विवाह ग्राम मुडक़ा के शुभम डांगी से हुआ, सोनकच्छ से पूजा राठौर का विवाह सोनकच्छ के निलेश राठौर के साथ हुआ, देवास संजय नगर से रिंकी पटेल का विवाह इंदौर के विजय पटेल से हुआ, शिवशक्ति नगर देवास से पलक सोलंकी का विवाह देवास के अजय वर्मा से हुआ, मल्हार कालोनी देवास से रितिका सोलंकी का विवाह दुर्गा कॉलोनी देवास के रोहित सोलंकी से हुआ।


इस अवसर पर निगम मेयर इन काउंसिह सदस्य अजय तोमर, पार्षद आलोक साहू, ऋतु सवनेर, दिव्या नितीन आहूजा, पार्षद प्रतिनिधि रामेश्वर दायमा, बाबु यादव, गोपाल खत्री, भाजपा नेता भरत चौधरी, योगेश शर्मा, राकेश ठक्कर, सहायक आयुक्त तुराब खान, कार्यालय अधिक्षक अशोक उपाध्याय, सहायक यंत्री तौफीक खान सहित वर-वधु पक्ष के परिवारजन उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन अरविन्द त्रिवेदी ने किया तथा आभार निगम जनसंपर्क अधिकारी उमेश चतुर्वेदी ने माना।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »