देवास। मक्सी रोड़ बायपास मार्ग पर बाइक पर सवार माँ बेटा व मामा को तेज गति से आ रहे कंटेनर ने टक्कर मार दी जिसमें तीनों को गंभीर अवस्था में जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां डॉक्टर ने एक बालक को मृत घोषित कर दिया व मां व मामा का प्राथमिक उपचार कर इंदौर रेफर कर दिया गया। इंदौर पहुंचने के बाद माँ की भी मौत हो गई जिसका शव देवास जिला चिकित्सालय लाया गया। जहां मां व बेटे का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। मामले को लेकर बीएनपी थाना पुलिस ने कंटेनर जब्त कर चालक को गिरफ्तार कर लिया है।
जानकारी के अनुसार गुरुवार सुबह ग्राम फतनपुर कलमा के समीप से देवास की और बाइक पर तीन लोग जिसमें शुभम पिता नंदकिशोर, कल्पना पति रुपेश बिलावलिया व प्रीतम उम्र 4 वर्ष तीनों को अंधगति से आ रहे कंटेनर ने मक्सी रोड़ बायपास मार्ग पर जोरदार टक्कर मार दी। जिसमें बालक की मौत हो गई, वहीं शुभम व कल्पना को गंभीर अवस्था में इंदौर रेफर किया गया। कल्पना की स्थिति गंभीर थी इंदौर पहुंचने के बाद उसकी भी मौत हो गई। मृतिका के शव को देवास जिला चिकित्सालय लाया गया, जहां माँ व बेटे के शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिए गए। परिजनों के मुताबिक बताया गया है कि प्रीतम के उपचार के लिए वह तीनों देवास जिला चिकित्सालय आ रहे थे उसी दौरान यह हादसा हो गया। डॉक्टर पाटीदार ने बताया कि घायल शुभम उसकी बहन कल्पना को इंदौर रेफर किया गया था। हादसे में घायल शुभम का पैर टूट गया व कल्पना की स्थिति गंभीर बनी हुई थी। मामले को लेकर बीएनपी थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है।