माँ ने बिलखते हुए कहा : मेरा छोटा भय्यू भगवान ने छिन लिया…..! घर में बने पानी के होद में गिरने से 1 वर्षीय बच्चे की हुई मौत

देवास। शहर के ढांचा भवन में घर पर एक वर्षीय बच्चा खेलते हुए अचानक पानी के खुले होद में गिर गया, उस दौरान बच्चे की माँ अंदर काम कर रही थी, बच्चे को यहां-वहां ढूंढा पता लगा कि वह होद में गिर गया है। आसपास के लोगों ने चिल्ला पुकार सुनी और वह भी वहां पहुंच गए। बच्चे को पानी के होद में से निकाला और उसे पास के एक निजी अस्पताल लेकर गए जहां डॉक्टर ने जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया। बच्चे को जिला चिकित्सालय भेजा यहां भी डॉक्टरों ने उसकी जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया था। डॉक्टर ने बच्चे का शव पोस्टमार्टम करने के लिए भेज दिया था। किंतु परिजनों ने पोस्टमार्टम के लिए मना कर दिया, उन्हें जिला अस्पताल चौकी से औद्योगिक थाने भेजा वहां पुलिस ने कहा कि डॉक्टर के लिखे जाने के पश्चात पोस्टमार्टम किया जाना है। दोपहर में परिजन जिला चिकित्सालय आए यहां बच्चे का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। मामले को लेकर पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है।


जानकारी के अनुसार रविवार सुबह अयांश पिता राजेश उम्र 1 वर्ष निवासी ढांचा भवन जयप्रकाश नगर घर में बने होद में गिर गया था। परिजनों से उसे होद से निकाला उसे निजी अस्पताल लेकर गए वहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया था। जिला चिकित्सालय में भी डॉक्टर ने जांच कर मृत घोषित कर उसे पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था।

बच्चे की मौत की खबर पाकर माँ और पिता का रो-रोकर बुरा हाल था। बच्चे की माँ रोते हुए पोस्टमार्टम कक्ष की और गई वहां पोस्टमार्टम कक्ष के बाहर उसने बच्चे को गोद में लेकर दुलार किया और बिलखते हुए कहा कि भगवान ने मेरा छोटा भय्यू छिन लिया। पिता राजेश ने बताया कि वह घटना के दौरान ड्युटी पर गए हुए थे वह औद्योगिक क्षेत्र में एक निजी कंपनी में कार्यरत है। उनका एक बड़ा लडक़ा और है।


नहीं चाहते थे पोस्टमार्टम कराना
माता-पिता बच्चे का पोस्टमार्टम कराना नहीं चाहते थे, उन्होनें डॉक्टर से पोस्टमार्टम कराने के लिए मना कर दिया था। चिकित्सालय की चौकी से परिजनों को कहा गया कि डॉक्टर ने पोस्टमार्टम के लिए लिखा है। आप औद्योगिक थाने पर जाकर उन्हें मना कर दिजिए, परिजन औद्योगिक थाने पर गए वहां पर भी पुलिस ने पोस्टमार्टम करने लिए कहा उसके बाद परिजन माने और दोपहर में मृत बच्चे के शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया था।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »