देवास। तेज रफ्तार बस चालक ने एक दो पहिया वाहन चालक को लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते हुए टक्कर मार दी। जिससे युवक को पैर में चोंट लगी है। घटना के बाद फरियादी ने आरोपी बस चालक के विरूद्ध पुलिस थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई जहां पुलिस ने बस को जब्त कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार सुबह 9 बजे सिविल लाईन थाना अंतर्गत आने वाले एबी रोड़ स्थित एसडीएफसी बैंक के सामने एक सूत्रसेवा बस क्रमांक एमपी 09 एफए 9232 के चालक ने रोड़ पार कर रहे एक दो पहिया वाहन चालक आलोक पिता हनुमान अग्रवाल उम्र 34 निवासी लक्ष्मण नगर व उनकी बेटी को टक्कर मार दी जिससे आलोक के पैर में चोंट लगी थी। वहीं उनकी बेटी को भी इस हादसे में छुटपुट चोंट आई थी। दुर्घटना में उनके दो पहिया वाहन में भी नुकसान हुआ है।
पीडि़त ने बताया कि वह अपनी बेटी को स्कूल छोडऩे जा रहा थे। उसी बीच एसडीएफसी बैंक के सामने सुत्रसेवा बस चालक अंधगति से बस को लेकर आया और बाइक सवार को टक्कर मार दी जिसमें बाइक पर सवार पिता व बेटी गिर गए थे। इसके बाद काफी देर तक बहसबाजी चलती रही फिर मामले को लेकर फरियादी आलोक अग्रवाल ने आरोपी बस चालक के विरूद्ध सिविल लाइन थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। पुलिस ने फरियादी की रिपोर्ट पर धारा 279 व 337 के तहत प्रकरण दर्ज करके बस को जब्त कर चालक को हिरासत में ले लिया है। गौरतलब है कि एबी रोड़ पर आए दिन तेज रफ्तार में बसें चल रही है, प्रतिदिन शहर में संकरे रास्ते पर बस चालक तेज रफ्तार में बस चलाते है जिससे अक्सर लोगों के साथ हादसे होते है।