देवास। जिला चिकित्सालय के मेटरनिटी वार्ड की लगातार शिकायतें मिलने पर आज विधायक, सभापति सहित अन्य भाजपा नेता निरीक्षण करने पहुंचे थे। यहां उन्होनें पूरे वार्ड का निरीक्षण किया साथ ही नवजात बेटे-बेटियों के माता-पिता से मिलकर उन्हें उपहार भी दिए गए।

विधायक गायत्री राजे पवार आज जिला चिकित्सालय के मेटरनिटी वार्ड में पहुंची जहां उन्होनें सीएमएचओ के साथ वार्ड का निरीक्षण किया, यहां पर नवजात की माताओं से चर्चा की, उनसे पूछा कि किसी भी प्रकार की कोई परेशानी तो नहीं है। वहीं बच्चों की माताओं को बधाई देते हुए उन्हें उपहार भी दिए। विधायक ने एक दो दिन के नवजात को गोद में लेकर माँ के समान दुलार भी किया।

सिविल सर्जन की यहां शिकायतें देखने को मिली
विधायक गायत्री राजे पवार ने कहा कि आज मेटरनिटी अस्पताल में अधिकारियों के साथ निरीक्षण किया था। भाजपा सरकार के द्वारा बेटियों के लिए विभिन्न योजनाएं संचालित की जा रही है। योजनाओं का सही दिशा में क्रियान्वयन हो रहा है कि नहीं उसको देखा। साथ ही नवजात बेटे व बेटियों के माता-पिता को बधाई देकर उनको उपहार दिया। लगातार सिविल सर्जन की यहां शिकायतें देखने को मिली है। सभी शिकायतों को लेकर पूरी तरह से जांच की जाएगी। कुछ भी त्रुटि पाई जाती है तो निश्चित रुप से कार्रवाई की जाएगी।