जलसंकट को लेकर विधायक ने निगम अधिकारियों के साथ की बैठक……! -व्यवस्था में सुधार लाने के लिए 7 दिनों का समय लगेगा……! -पक्ष व विपक्ष के लोगों को आगे बढक़र सहयोग करना चाहिए : विधायक

देवास। पिछले दिनों से जलसंकट को लेकर लगातार आमजनों को पानी के लिए दर-दर भटकना पड़ रहा है। जलसंकट को देखते हुए आज नगर निगम में विधायक पहुंची जहां उन्होनें आयुक्त, सभापति सहित अन्य अधिकारियों के साथ बैठक ली। बैठक में निर्णय लिया गया कि एक व्हाटसएप ग्रुप बनेगा जिसमें अधिकारियों के साथ निगम के कर्मचारी व सभी वार्ड के पार्षद शामिल रहेंगे। ग्रुप में फ्ला चार्ट बनाकर निगम के अधिकारी उसे डालेंगे, जिससे यह पता चलेगा कि कहां पर जल वितरण किस समय पर हो पाएगा। कहां पर टेंकर के माध्यम से जल वितरण होगा। साथ कई टेंकर भी औद्योगिक क्षेत्र से निगम अधिग्रहण कर रही है।


एनवीडीए से कम मात्रा में पानी मिलने के कारण व क्षिप्रा बैराज में पानी की उपलब्धता कम होने से शहर में जलसंकट से निपटने के लिए विधायक गायत्री राजे पवार जल संकट को लेकर निगम कार्यालय पहुंची जहां उन्होनें निगम आयुक्त रजनीश कसेरा, सभापति रवि जैन सहित निगम जल वितरण व्यवस्था से जुड़े तकनिकी यंत्रियों के साथ अन्य अधिकारियों के साथ बैठक ली। बैठक में जलसमस्या के समाधान को लेकर चर्चा की गई। साथ ही वैकल्पिक योजना बनाकर उसके क्रियान्वयन को लेकर अधिकारियों को विधायक ने निर्देश दिए। वहीं हेल्पलाईन नंबर भी बनाया गया है। अस्थाई रूप से कंट्रोल रुम स्थिापित कर हेल्प लाईन नंबर 07272220516 व 07272220030 व 18002335270 जारी किए गये है। इसमें 10 कर्मचारियों की राउंड द क्लॉक ड्यूटी लगाई गई है। आमजन जलसमस्या को लेकर इन नंबरों पर अधिकारियों से चर्चा कर सकते हैं।

सुधार लाने के लिए हमें 7 दिनों का समय लगेगा

विधायक गायत्री राजे पवार ने कहा कि जल समस्या के समाधान के लिए मैंने 4 दिनों पूर्व भोपाल भी चर्चा की थी, उसके बाद जल वितरण भी शुरु हुआ था। जल समस्या इसलिए शुरु हुई थी कि भूतड़ी अमावस्या पर स्नान के लिए उज्जैन में पानी देना आवश्यक था। अधिक पानी छोड़े जाने पर देवास का पानी रुक गया था। उसके कारण पानी का स्टोरेज 3 मीटर नीचे चला गया था। इसके बाद नीचे से खींचकर जल वितरण किया जा रहा है लेकिन वह गंदा भी आ रहा है, और हमारे पास स्टोरेज का पानी भी कम हो गया है। इसे सुधार करने का प्रयास किया था, बिजली की समस्या भी आई है। कई बार बिजली बंद होने पर 6-6 घंटे पानी रुक जाता है। हमें करीब 12 से 16 घंटे निरंतर पंपिंग पानी का लगेगा तब जाकर हमारी पूर्ति हो पाएगी। पानी भरपूर हैं चिंता की कोई बात नहीं है। व्यवस्थाओं में गड़बड़ होने के कारण अवव्यस्थाएं हुई है। जहां गड़बड़ हुई है उसको ठीक करने की बात को लेकर आज मैंने निगम में अधिकारियों के साथ बैठक की थी। सुचारु रुप से व्यवस्था में सुधार लाने के लिए हमें 7 दिनों का समय लगेगा। मैं मानती हूं कि आने वाले दिनों में हमें जल समस्या की परेशानी नहीं होगी। उससे पहले वैकल्पिक व्यवस्था में अभी एक व्हाटïसएप गु्रप बनाया जा रहा है जिसमें अधिकारी सभी वार्ड के पार्षद के साथ निगम के वह कर्मचारी रहेंगे जो प्रतिदिन फ्लो चार्ट डालेंगे। कई टेंकर भी अधिग्रहण किए गए हैं, औद्योगिक क्षेत्र से भी पानी के टेंकर लिए हैं। मैंने 17 टेंकरों के लिए विधायक निधि दी है। वो टेंकर गर्मी के लिए आने वाले थे, देरी होने पर उन्हें जल्दी आने के लिए आग्रह किया है। वो 17 टेंकर भी वार्डों में जल वितरण के लिए काम करेंगे। 15 निगम के ऐसे बोरिंग जिनमें बहुत पानी है लेकिन मोटर नहीं थी उनमें मोटर डालकर उन्हें चालू किया गया है। पानी टेंकरों के माध्यम से वार्डों में तुरंत पहुंचाया जाएगा। ये काम शुरु कर दिया गया है। इसे और बेहतर करने के लिए औद्योगिक क्षेत्र से बड़े टेंकर ले रहे हैं। बेहतर वैकल्पिक व्यवस्था हम दे सकें उसका पूरा प्रयास किया जा रहा है।
पक्ष व विपक्ष के लोग को सहयोग करना चाहिए
जल संकट तो आया है मैं इसको नकारती नहीं हूं पर इसे बड़ा-चढ़ाकर लोगों का डराने का काम जो लोग कर रहे हैं। उनको मैं बोलूंगी कि ये ना करें। इसको सकारात्मक रुप से सुलझाने के लिए चाहे पक्ष के या विपक्ष के लोग हो उन्हें आगे बढक़र सहयोग करना चाहिए, ना कि आमजनता को डराना चाहिए यही मेरा नम्र निवेदन हैं सभी से।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »