देवास। स्वराज समिती के संयोजक ओपी जगावत एवं सह संयोजक सुदेश सांगते ने बताया कि आजादी का 75 वॉ वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में आजादी अमृत महोत्सव अंतर्गत स्वराज 75 वॉ अमृत महोत्सव समिती, क्रीडा भारती एवं नगर निगम के विशेष सहयोग से मतदाता जागरूकता मैराथन दौड़ का कल 9 जून को प्रात: 7 बजे से आयोजन किया जा रहा है। जिसमें शहर के लगभग 1 हजार खिलाड़ी, बालक, बालिकाएं एवं पुरूष सम्मिलित होगें। सीटी मैराथन दौड सयाजी द्वार से प्रारंभ होकर तहसील चौराहा, नावेल्टी चौराहा, सुभाष चौक, जवाहर चौक, से उज्जैन रोड़ चौराहे की और जाएगी और उज्जैन रोड ब्रिज, बीमा चौराहा, पायोनियर स्कूल, मेंढकी रोड, सिविल लाईन ब्रिज, इंदिरा गांधी प्रमिता से सयाजी द्वार पर संपन्न होगी। जिसके अंतर्गत मैराथन दौड़ में आयोजन समिती द्वारा विशेष पुरस्कार भी रखा गया है।
आयोजन समिती के श्री जगावत एवं श्री सांगते ने बताया कि मतदाताओं को अपने मताधिकार का उपयोग करने के लिए मतदाता जागरूकता मैराथन दौड़ के अयोजन में विभिन्न खेलो के एवं शासकीय, अशासकीय स्कूलों के 6 वर्ष से अधिक उम्र के बालक, बालिकाओ के साथ अन्य संस्थाओ एवं गणमान्य नागरिको द्वारा भाग लिया जाना है। मतदान जगरूकता मैराथन दौड़ में भाग लेने वाले सभी में प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय आने पर प्रथम पुरस्कार राशि 11 हजार, द्वितीय पुरस्कार 7 हजार एवं तृतीय पुरस्कार 5 हजार एवं विशेष प्रोत्साहन पुरस्कार भी प्रदान किये जावेगें। श्री जगावत एवं श्री सांगते ने नगरवासियो एवं खिलाडिय़ो से अपील की है कि वे अधिक से अधिक संख्या में मैराथन दौड़ में सम्मिलित होकर आयोजन को सफल बनावें।