माताजी टेकरी के समीप पानी के गड्ढे में डूबने पर 12 वर्षीय बच्चे की हुई मौत……

देवास। माता टेकरी के समीप एक पानी से भरे गड्ढे में 12 वर्षीय एक बच्चा डूब गया था। घटना की सूचना मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और बच्चे को गड्ढे से निकालकर जिला चिकित्सालय लाए जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। बताया गया है कि मृतक का पोस्टमार्टम करने के लिए परिजनों ने आपत्ती जताई थी। जिसके बाद मौके पर कोतवाली थाना प्रभारी पहुंचे और मृत बच्चे का पोस्टमार्टम कराने के लिए परिजनों को समझाईश दी उसके बाद पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। मामले को लेकर कोतवाली थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है।


जानकारी के अनुसार माताजी टेकरी रपट मार्ग के समीप एक पानी से भरे गड्ढे में अब्दुल करीम पिता जमील खान उम्र 12 वर्ष निवासी माताजी टेकरी के पास 21/1 नई सडक़ गिर गया था। घटना की सूचना मिलने पर परिजन मौके पर पहुंचे और बच्चे को जिला चिकित्सालय लेकर आए जहां डॉक्टर ने जांच कर उसे मृत घोषित कर दिया था। डॉक्टर ने मृत बच्चे के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा किंतु परिजनों ने पोस्टमार्टम कराने पर आपत्ती जताई थी। जिस पर कोतवाली थाना प्रभारी महेन्द्र सिंह परमार जिला चिकित्सालय आए जहां उन्होनें पोस्टमार्टम कराने के लिए परिजनों को समझाईश दी। जिसके बाद शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। राजस्व निरीक्षक लखनसिंह पूर्विया ने बताया कि माता टेकरी के समीप पानी को स्टोर करने करने वाले गड्डे में डूबने से बालक की मौत हुई है। मामले को लेकर कोतवाली थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है। पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही स्थिति स्पष्ट होगी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »