देवास। माता टेकरी परिक्रमा मार्ग पर पर पेड़ पर एक युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। घटना की सूचना मिलने पर कोतवाली पुलिस व एफएसएल टीम मौके पर पहुंची। युवक को फंदे से उतारकर जिला चिकित्सालय पहुंचाया। कल सुबह युवक का पोस्टमार्टम किया जाएगा। मामले को लेकर कोतवाली थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है।
जानकारी के अनुसार सोमवार शाम को माता टेकरी स्थित परिक्रमा मार्ग पर एक युवक के पेड़ पर फांसी लगाने की सूचना कोतवाली थाना पुलिस को मिली थी। पुलिस व एफएसएल अधिकारी आरसी भाटी ने घटना स्थल का निरीक्षण किया। मृतक के पास एक काला बैग मिला जिसमें पेन कार्ड, लाइसेंस था। उस आधार पर मृतक प्रेमनारायण पिता सोमनाथ यादव उम्र करीब 40-45 वर्ष निवासी मुखर्जी नगर की पुष्टि की गई। शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा है। मृतक ने आत्महत्या क्यों की है इसकी जांच पुलिस कर रही है। फिलहाल मामले को लेकर कोतवाली थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है। प्रत्यक्षदर्शी सुनील निवासी बिलावली ने बताया कि मृतक युवक शाम करीब 5.30 के दरमियान शंखद्वार पर बैठा हुआ था, उसके बाद वह परिक्रमा मार्ग पर चला गया। कुछ देर के बाद बताया कि पेड़ पर एक लाश लटकी हुई है।
इस संबंध में एफएसएल अधिकारी आरसी भाटी ने बताया कि घटना स्थल का निरीक्षण किया गया प्रारंभिक जांच केे अनुसार युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या की है। मृतक के पास से पेन कार्ड और ड्राइविंग लाइसेंस मिला है। कोतवाली थाना पुलिस मामले की जांच कर रही है। मृतक के पास से सोसाइट नोट नहीं मिला है।