पति-पत्नी के साथ नकाबपोशों ने चाकू की नोक पर की थी लूट की वारदात…..!-पुलिस ने दो आरोपियों को किया गिरफ्तार, लूट की सामाग्री की जब्त….! -आरोपियों के विरुद्ध देवास व इंदौर-उज्जैन सहित अन्य थानों पर 23 अपराध पंजीबद्ध : सीएसपी

देवास। गत दिनों रात में जिले के बरोठा तहसील के ग्राम पटाड़ी से फरियादी उसकी पत्नी के साथ बाइक पर ग्राम टिगरिया गोगा जा रहे थे। ग्राम कैलोद व टिगरिया गोगा के बीच सुनसान स्थान पर दो बाइक सवार बदमाशों ने फरियादी को रोका और चाकू अड़ाकर उन्हें लूटकर फरार हो गए। फरियादी ने घटना की सूचना बरोठा थाने पर दी थी। पुलिस मौके पर पहुंची और निरीक्षण किया। फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध अपराध दर्ज कर प्रकरण को विवेचना में लिया। पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर दो आरोपियों को गिरफ्तार कर उनसे लूट की सामाग्री जब्त की। मामले को लेकर सीएसपी ने प्रेस वार्ता कर प्रकरण का खुलासा किया।


सीएसपी दिशेष अग्रवाल ने बताया कि गत 14 जनवरी को रात्रि करीब 9.30 बजे फरियादी विजेंद्र पटवा बाइक से उसकी पत्नी के साथ ग्राम पटाड़ी से उसके गांव टिगरिया गोगा की और जा रहे थे। उसी बीच ग्राम कैलोद व टिगरिया गोगा के बीच सुनसान स्थान पर दो बाइक सवार बदमाशों ने फरियादी को रोका और चाकू अड़ाकर धमकाकर उनसे 2 मोबाइल फोन, 300 रुपए, मंगलसूत्र व महिला के पैर की पायजेब लूटकर फरार हो गए थे। घटना की सूचना मिलने पर बरोठा थाना प्रभारी प्रदीप राय बल के साथ मौके पर पहुंचे उन्होंने मौके का निरीक्षण कर फरियादी की रिपोर्ट पर अज्ञात बदमाशों के विरुद्ध धारा 309 (4) के तहत प्रकरण दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया था। फरियादी ने पुलिस को बताया था कि आरोपियों ने मुंह पर नकाब पहन रखा था। पुलिस ने आरोपियों को पकडऩे के लिए दो टीमों का गठन किया। टीम ने तकनीकी साक्ष्य व मुखबिर को सक्रिय किया। आरोपियों को पकडऩे के लिए तीन थानों की पुलिस ने नाकाबंदी की थी। आरोपियों को उससे पहले ही गिरफ्तार कर लिया था। ततसमय आसपास के जिलों में कोई घटना हुई है तो उस संबंध में जांच की जा रही है। अगर इसमें आरोपियों की संलिप्ता पाई जाती है तो वहां पर सूचना दी जाएगी। पुलिस अधीक्षक ने टीम को प्रोत्साहित करते हुए 10 हजार रुपए देकर पुरूस्कृत करने की घोषणा की हैं।


आरोपियों के विरुद्ध 23 अपराध पंजीबद्ध है
सीएसपी दिशेष अग्रवाल ने बताया कि मुखबिर की सूचना व बताए गए हुलिए के आधार पर दो आरोपी जिनमें बंटी उर्फ विनोद पिता मनोहर जायसवाल निवासी ग्राम मेडिया थाना हाटपिपलिया, लखन पिता निर्भय सिंह निवासी ग्राम झांझरवाडी है दोनों आरोपियों को ग्राम झांझरवाडी से गिरफ्तार किया गया। आरोपियों से पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की जिसमें आरोपियों ने लूट की वारदात करना स्वीकार किया। दोनों आरोपियों के विरुद्ध चोरी और नकबजनी के पूर्व में भी अपराध पंजीबद्ध है। दोनों के विरुद्ध देवास, सिहोर, रायसेन, इंदौर, उज्जैन, व शाजापुर में 23 अपराध दर्ज हैं। आरोपियों के पास से घटना में प्रयुक्त बाइक, 2 मोबाईल फोन 2,300 रुपये नगदी, मंगलसूत्र व पैर की पट्टी जब्त की गई।


इनका रहा सराहनीय कार्य
आरोपियों को पकडऩे में बरोठा थाना प्रभारी प्रदीप राय, उप निरीक्षक सरदार मण्डलोई, सुषमा भास्कर, सउनि मदनलाल मण्डलोई, प्रआर पवन पटेल, सचिन पाल, सुरेश कुमावत, आर विजेन्द्र, पीयूष, विकास, अजय पाल, आदर्श मिश्रा, मआर देवप्रभा, दिव्या व सायबर सेल प्रआर सचिन चौहान व शिवप्रताप सिंह सेंगर सराहनीय भूमिका रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »