देवास। एक विवाहिता ने गुरुवार को अपने ही घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। महिला के मायके पक्ष का आरोप था कि उसे जमाई और ससुराल के लोगों ने मिलकर मारा था। मृतिका के परिजनों ने बताया था कि मामा ने करीब दो वर्ष पूर्व जमाई को रुपए उधार दिए थे उसे वापस देने के लिए मृतिका ने कई बार जमाई को कहा लेकिन उसने रुपए वापस नहीं दिए। जबकि जमाई और उसके ससुराल वालों ने कुछ दिनों पूर्व ही एक जमीन बेची थी, उसके रुपए आने के बाद रुपए देने की बात कई बार कही थी। मृतिका का शुक्रवार सुबह पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। मामले को लेकर औद्योगिक थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है। परिजनों ने पोस्टमार्टम के बाद शव सयाजी द्वार रखकर काफी देर तक प्रदर्शन कर चक्काजाम करने का प्रयास भी किया था। परिजनों का कहना था कि उनकी बेटी को मारा है उसने फांसी नहीं लगाई है, ससुराल वालों पर पुलिस कार्रवाई करे उसके बाद ही हम हटेंगे। घटना की जानकारी मिलने पर शहर कांग्रेस अध्यक्ष, नगर पुलिस अधीक्षक सहित औद्योगिक थाना प्रभारी व पुलिस बल पहुंचा और परिजनों को समझाईश देकर वहां से रवाना किया। इस दौरान काफी देर तक वाहनों के आवागमन में काफी परेशानियां आई।
जानकारी के अनुसार अनुराधा पति राहुल कुंवर उम्र 26 वर्ष निवासी नागदा ने गुरुवार दोपहर में अपने ही घर पर फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। घटना की जानकारी मिलने पर मृतिका के मायके से उसके भाई पिता सहित अन्य लोग पहुंचे और उन्होनें ससुराल वालों पर आरोप लगाते हुए बताया था कि मृतिका के पति व ससुराल वालों ने उसे मारा है उसने फांसी नहीं लगाई है। मृतिका के भाई ने बताया था कि पैसो का लेनदेन था उसके मामाजी के पैसे को लेकर पिछले कुछ समय से विवाद चल रहा था। इस संबंध में मृतिका के मामा ने बताया कि पैसों की तंगी के चलते जमाई को करीब 50 हजार रुपए देकर उसकी मदद की थी। पुलिस ने बताया कि मायके पक्ष के लोगोंं की नाराजगी और गुस्सा होने पर मृतिका के पति को पुलिस अभिरक्षा में रखा था। शुक्रवार सुबह मृतिका का पोस्टमार्टम कर शव मायके वाले ले गए। मृतिका के पिता नारायण निवासी राजोदा (सांवेर) ने बताया कि उसकी बेटी अनुराधा का विवाह देवास नागदा निवासी राहुल के साथ वर्ष 2015 में हुआ था, उसके दो लडक़े 8 व 5 वर्ष के हैं। पोस्टमार्टम के बाद परिजनों ने सयाजी द्वार पर हंगामा कर दिया और प्रदर्शन करते हुए चक्काजाम का प्रयास किया। मृतिका के पिता व भाई शव जमीन पर रखकर बिलखते रहे, उन्हें शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी ने सांत्वना दी। घटना की जानकारी मिलने पर शहर कांगे्रस अध्यक्ष मनोज राजानी, नगर पुलिस अधीक्षक दीशेष अग्रवाल, औद्योगिक थाना प्रभारी शशिकांत चौरसिया सहित पुलिस बल मौके पर पहुंचा और परिजनों को समझाईश देकर उन्हें वहां से रवाना किया।
वह घर पर अकेली थी और उसने लगा ली फांसी
मृतिका के ससुर मुरारी कुंवर ने बताया कि घर पर कोई नहीं था सभी लोग गांव में एक कार्यक्रम में शामिल होने के लिए गए थे। वहां से घर पहुंचे तो अनुराधा फांसी के फंदे पर टंगी हुई थी। हम लोग घबरा गए और रस्सी काट दी और उसे नीचे उतारकर पानी पिलाया लेकिन उसकी मौत हो चुकी थी। जबकि शुक्रवार को उसे मायके में एक शादी समारोह में जाना भी था। मृतिका के जेठ संतोष कुंवर ने बताया कि घटना के दौरान वह घर पर नहीं था वह ड्युटी करने गया था। उसे फोन से सूचना मिली कि उसके छोटे भाई की पत्नी ने फांसी लगा ली है। उसने बताया कि घर पर सभी लोग गांव में एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए गए थे। मृतिका ने उसके दोनों बच्चों को भी दादी के साथ भेज दिया था। मेरी पत्नी और बच्चे भी गए थे। लेकिन अनुराधा घर पर अकेली थी उसने किस कारण से फांसी लगाई हमें नहीं पता। उसने बताया कि 4 वर्ष पूर्व उसके छोटे भाई का दुर्घटना में पैर खराब हो गया था उस दौरान अनुराधा के मायके वालों से 20 हजार रुपए की मदद की थी।
परिजनों को समझाईश देकर रवाना किया
शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी ने बताया कि मैं घर से मंदिर की और जा रहा था कुछ लोग सडक़ पर शव रखकर बात कर रहे थे उन्होनें मुझे रोका मुझे बताया कि हम लोग आदिवासी समाज से है हमारी बच्ची को उसके ससुराल वालों ने मार दिया। मैं आश्चर्यचकित रहा कि ऐसे कैसे हो सकता है। पूछताछ की तो पोस्टमार्टम भी हो चुका था मैं तत्काल एसडीएम व सीएसपी फोन लगाया उन्हें अवगत कराया कि यह लोग शव जमीन पर रखकर प्रदर्शन कर रहे हैं। तत्काल सभी अधिकारी वर्ग यहां आए परिजनों को आश्वस्त किया गया है कि जो भी उसमें संलिप्ता पाई जाएगी परिवार के कोई भी सदस्य होंगे तो उन पर उचित कार्रवाई की जाएगी। परिजनों को समझाईश देकर रवाना किया है ताकि उनकी बेटी का अंतिम संस्कार कर सके।
वैधानिक कार्रवाई की जाएगी
नगर पुलिस अधीक्षक दिशेष अग्रवाल ने बताया कि औद्योगिक थाना क्षेत्र के ग्राम नागदा का मामला है एक 26 वर्षीया महिला ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली थी। परिजनों का आरोप है कि ससुराल के लोगों ने महिला का गला घोंटकर उसकी हत्या की है। इस संबंध में शार्ट पीएम रिपोर्ट व परिजनों के बयान पर वैधानिक कार्रवाई की जाएगी। परिजनों को समझाईश देकर यहां से भेज दिया है।