देवास। भारत तिब्बत समन्वय संघ (बीटीएसएस) के धर्म एवं संस्कृति विभाग द्वारा कलेक्ट्रेट में राष्ट्रपति के नाम से ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन में राजस्थान में अलवर जिले के राजगढ़ कस्बे में 300 वर्ष प्राचीन मंदिर एवं मूर्तियों को बुलडोजर, आरी, ड्रिल मशीन से तोड़े जाने का कड़ा विरोध करते हुए हिन्दू धर्मद्रोही राज्य सरकार को बर्खास्त करने की मांग की गयी। हिन्दुओं की आस्था पर चोट पहुंचाने, धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाले स्थानीय प्रशासन के धर्मद्रोही दोषी प्रशासनिक अधिकारियों, जनप्रतिनिधियों पर कठोर कानूनी कार्यवाही करते हुए, मंदिर का नवनिर्माण एवं प्रतिमाओं की पून: प्राण प्रतिष्ठा किये जाने की मांग की गयी। इस अवसर पर प्रांत महामंत्री निर्माण सोलंकी, जिलाध्यक्ष आनंद सिंह ठाकुर, जिला महामंत्री जगदीश सेन, जिला कोषाध्यक्ष विनोद जैन, अतुल बागलीकर, संतोष जैन, अमित विजयवर्गीय, मोना पारिख, फूल सिंह गौड़, गंगाराम शर्मा, धीरज विजयवर्गीय, संजय पौराणिक, दिपेश जैन, कैलाश रघुवंशी, सूर्यकरण जैन, अर्पित चावड़ा, मोहन मालवीय सहित कई कार्यकर्ता उपस्थित रहे।