देवास। दस दिवसीय श्री गणेश उत्सव के अंतर्गत श्री मनकामनेश्वर सेवा समिति द्वारा एक विशाल भंडारा पुराना बस स्टैंड मनकामेश्वर चौराहे पर रविवार को देर शाम रखा गया। जिसमें हजारों की संख्या में भक्तों ने भोजन प्रसाद ग्रहण किया भंडारा शाम 7 बजे महाआरती के बाद प्रारंभ हुआ और देर रात तक चलता रहा, जिसमें बड़ी संख्या में महिला श्रद्धालु पुरुष श्रद्धालुओं ने भगवान श्री गणेश का भोजन प्रसाद ग्रहण किया और आशीर्वाद लिया। भगवान श्री गणेश की महाआरती में मुख्य अतिथि के रूप में विधायक श्रीमती गायत्री राजे पवार, शहर कांग्रेस अध्यक्ष मनोज राजानी, पूर्व महापौर सुभाष शर्मा, पूर्व महापौर रेखा वर्मा, पं जयप्रकाश शास्त्री सहित जनप्रतिनिधियों और गणमान्य जनों की उपस्थिति में भगवान श्री गणेश की महा आरती संपन्न हुई जिसके बाद अतिथियों की मौजूदगी में भंडारा शुरू हुआ जो कि देर रात तक चला। कार्यक्रम में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के पदाधिकारियों ने भी अपनी सेवाएं दी इसी के साथ कई सामाजिक धार्मिक और राजनीतिक संगठन के पदाधिकारी भी भंडारे में सम्मिलित हुए।