देवास। मजदूरी कर अपना व परिवार का जीवन यापन करने वाले युवक ने घर पर अज्ञात कारणों से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सोमवार सुबह जब परिजनों ने उसे फांसी पर लटकता देखा उसके बाद पुलिस को सूचना दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेजा गया। जहां दोपहर में उसका पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। मामले को लेकर सिविल लाइन थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार सोमवार सुबह सुभाष पिता छज्जू उम्र 30 वर्ष निवासी करोली जिला खंडवा हाल मुकाम कमला नगर ने अज्ञात कारणों से फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मृतक के भाई कैलाश ने बताया कि मजदूरी करने के लिए करोली से देवास आए थे। यहां पर वह किराए के मकान में रहता था, सुभाष ने एक महिला से लव मैरिज किया था उसका एक बेटा भी है। सोमवार सुबह देखा तो वह फांसी पर लटका हुआ था। आसपास के लोगों ने इस बात की सूचना सिविल लाइन थाना पुलिस को दी जिसके बाद पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा था। जिला चिकित्सालय में पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। मामले को लेकर सिविल लाइन थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है।