देवास। जिले के ग्राम आगरोद में खेत पर मजदूरी करने जा रही महिला को टे्रक्टर ने टक्कर मार दी जिसे गंभीर अवस्था में शहर के निजी अस्पताल लेकर आए जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि महिला प्याज के खेत पर मजदूरी करने के लिए जा रही थी उसी दौरान पीछे से ट्रेक्टर चालक ने टक्कर मार दी थी जिसमें महिला की मौत हो गई थी। मामले को लेकर पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है। वहीं मृतिका के शव का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया था।
जिले के ग्राम आगरोद की रहने वाली उमराव पति मोहनलाल उम्र 55 वर्ष खेत पर मजदूरी करने के लिए अन्य महिला के साथ जा रही थी, उसी दौरान पीछे से ट्रेक्टर चालक ने अंधगति से वाहन चलाते हुए उन्हें जोरदार टक्कर मार दी थी। जिसके बाद ट्रेक्टर चालक वाहन छोडक़र फरार हो गया था। घटना की जानकारी मिलते ही परिजन मौके पर पहुंचे और उन्हें गंभीर अवस्था में शहर के निजी चिकित्सालय लेकर आए जहां उपचार के दौरान उनकी मौत हो गई थी। मृतिका के पुत्र बबलू ने बताया कि ग्राम आगरोद में पंप की और मेरी माता जी को रालामंडल गांव के एक ट्रैक्टर चालक ने टक्कर मार दी थी जिससे उनकी मौत हुई है। परिजन मृतिका के शव को जिला चिकित्सालय लेकर आए जहां उनका पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया था। मामले को लेकर पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है।