महिला की संदिग्ध स्थिति में हुई मौत
मायके वालों का आरोप : पति मारपीट करता था, उसी ने मारा

देवास। जिले के ग्राम बालोदा से एक महिला को उसका पति गुरूवार रात को जिला चिकित्सालय लेकर आया था। जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया था। इस बात की खबर जब महिला के मायके वालों को पता चली तो वे भी देर रात को जिला चिकित्सालय पहुंचे जहां उन्होनें अपनी बेटी को मृत देखा तो मृतिका के पति पर आरोप लगाते हुए बताया कि वह उसकी पत्नी के साथ आए दिन मारपीट करता था। परिजनों का आरोप है कि महिला को उसके पति ने ही मारा है। शुक्रवार दोपहर में टीम के द्वारा मृतिका का पोस्टमार्टम हुआ उसके बाद उसका शव परिजनों को सौंप दिया गया। मृतिका के परिजनों ने बताया था कि उसका विवाह करीब 8 वर्ष पूर्व जिले के बालोदा में हुआ था उसके दो बेटे हैं। फिलहाल मामले को लेकर पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है।


जानकारी के अनुसार रचना पति विष्णु गांगुली उम्र 25 वर्ष निवासी बालोदा की गरूवार रात को उसकी अचानक से तबीयत खराब हुई थी जिसे गंभीर अवस्था में उसका पति विष्णु बालोदा से जिला चिकित्सालय लेकर आया जहां डॉक्टर ने जांच के उपरांत उसे मृत घोषित कर दिया था। इस बात की सूचना मृतिका के मायके वालों को लगी तो वे बाडक़ुमेर जिला उज्जैन से देवास जिला चिकित्सालय देर रात को पहुंचे जहां मृतिका के पति और मायके वालों के बीच काफी देर तक कहासुनी हुई थी। परिजनों ने आरोप लगाते हुए बताया कि रचना की वर्ष 2014 में बालोदा के रहने वाले विष्णु से हुई थी। शादी के बाद उसके दो लडक़े है जिसमें एक पांच व दूसरा तीन वर्ष का है। शादी के कुछ वर्ष तो ठीक रहे लेकिन वह हमारी बेटी को आए दिन प्रताडि़त करता था। उन्होनें बताया कि विष्णु दिहाड़ी मजदूरी करता है। मायके पक्ष के लोगों ने पति पर शराब के नशे में मारपीट व दहेज मांगने के आरोप भी लगाए। परिजनों ने बताया कि उसके पति द्वारा जहरीला पदार्थ खिलाया जिससे उसकी तबीयत बिगड़ी और उसकी मौत हो गई। मृतिका का शुक्रवार दोपहर में टीम के द्वारा पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। वहीं इस मामले को लेकर पुलिस जांच में जुटी है, पुलिस ने बताया कि पोस्टमार्टम के बाद ही स्पष्ट हो पाएगा कि महिला की मौत कैसे हुई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »