महिला के अधिपत्य की कृषि भूमि पर जबरन कब्जा कर हकाई, बुआई कर रहे कुछ लोग
पीडि़त महिला पहुंची जनसुनवाई में, अभद्र व्यवहार व मारपीट कि शिकायत की

देवास। कृषि पर जबरन कब्जा कर बुआई करने और विरोध करने पर मारपीट कर जान से मारने की धमकी देने की शिकायत बागली तहसील के ग्राम मातमौर निवासी सुशीला बाई शर्मा ने मंगलवार को जनसुनवाई में आवेदन देकर की। शिकायकर्ता महिला ने बताया कि मेरी कृषि भूमि ग्राम बामनखेडी में स्थित है। जहां मैं वर्ष 1995 से कृषि करती आ रही हूं। लेकिन वहीं के रहने वाले राजेन्द्र सिंह, पप्पू सिंह, आनंदगल सिंह ने जबरन कब्जा करने की नियत से जमीन पर हकाई व बुआई की जा रही है, जबकि उक्त भूमि मेरे स्वामित्व एवं अधिपत्य की है। मैं वर्ष 1995 से उक्त भूमि पर कृषि करती चली आ रही हूँ। मेरे द्वारा विरोध करने पर ये लोग गुण्डे बदमाश लाकर मेरे साथ अभद्र व्यवहार व मारपीट करते हुए कहते है कि तू इस जमीन पर आई तो तुझे जान से मरवा देंगे। इस मामले में न्यायाधीश बागली व देवास द्वारा मेरे कब्जे में कोई भी दखल न दे ऐसे आदेश भी दिए है। उसके बाद भी इन लोगों द्वारा न्यायालय के आदेश अवहेलना की जा रही है। मैं भूतपूर्व सैनिक की पत्नि हूँ, मेरे पति का निधन हो चुका है। पीडि़ता सुशीला बाई ने मांग की है कि मेरी जमीन पर जबरन कब्जा करने वाले लोगों से मेरी जमीन मुक्त कराई जाकर मेरी जानमाल की रक्षा की जाए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »