देवास। महिला का बीती रात में अचानक पेट दर्द हुआ जिसे परिजन जिला चिकित्सालय लेकर आए जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि शनिवार रात को महिला खाना खाकर सोने के लिए गई थी और अचानक से पेट दर्द होने लगा जिस पर उसे जिला चिकित्सालय लेकर आए जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। वहीं परिजनों ने बताया कि महिला की गत तीन माह पूर्व ही शादी हुई थी, और डेढ़ माह के गर्भ से थी। मामले को लेकर विजयागंज मंडी थाना पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है।
जिले के विजयागंज मंडी थाना क्षेत्र के ग्राम सिलावटी में पायल पति राहुल उर्फ गजराज भाटी 23 वर्ष ने बीती रात करीब 11 बजे खाना खाया उसके बाद उसका अचानक से पेट दर्द हुआ जिस पर परिजन उसे जिला चिकित्सालय लेकर आए जहां उसकी उपचार के दौरान मौत हो गई। मृतिका का रविवार सुबह पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। वहीं पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है।
पहली पत्नी की कोरोना से हुई थी मौत
मृतिका के पति राहुल ने बताया कि उसकी पलक से दूसरी शादी हुई थी। इससे पहले राहुल की इंदौर निवासी निर्मला से 2015 में शादी हुई थी जिसकी 2020 में कोरोना संक्रमित होने पर मौत हो गई थी। पहली पत्नी की एक पांच वर्षीय बेटी है। वहीं गत 4 जनवरी को मक्सी की रहने वाली पलक से राहुल की दूसरी शादी हुई थी। जो डेढ़ माह के गर्भ से है।
इनका कहना :
ग्राम सिलावटी की नवविवाहिता की पेट दर्द के कारण मौत हुई है, पोस्टमार्टम के बाद मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है।
डीएसपी, किरण शर्मा