देवास। शहर के वारसी नगर स्थित मदरसे के बाहर लगे विद्युत पोल से एक नाबालिक को करंट लग गया। जिसे उपचार के लिए निजी अस्पताल लेकर गए जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया। सोमवार सुबह जिला चिकित्सालय में मृतक का पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया गया। मामले को लेकर नाहर दरवाजा पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है।
जानकारी के अनुसार वारसी नगर स्थित मदरसे के बाहर अफान पिता वसीम उम्र 12 वर्ष, निवासी मोहसिनपुरा सोमवार सुबह कुछ सामान लेने के लिए मदरसे के सामने किसी रिश्तेदार के यहां गया था, पास ही विद्युत पोल से करंट लगा गया, जिसे उपचार के लिए निजी अस्पताल ले गए थे, जहां उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई। वहां से मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए जिला चिकित्सालय लाए थे। बताया गया है की मृतक के पिता वसीम पेंटर का काम करते है। जिला अस्पताल के डॉक्टर गुप्ता ने बताया कि वारसी नगर के मदरसे से 12 वर्षीय अफान पिता वसीम को लेकर आए थे जिसकी विद्युत करंट लगने से मौत हुई है। मृतक के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल मामले को लेकर नाहर दरवाजा पुलिस ने मर्ग कायम कर प्रकरण को जांच में लिया है।