मां चामुंडा सेवा समिति ने संत महात्माओं, समाजसेवियों का किया सम्मान

देवास। मां चामुंडा की टेकरी पर नवरात्रि महापर्व पर लाखों श्रद्धालुओं की प्रशंसनीय व्यवस्थाओं के लिए मां चामुंडा सेवा समिति द्वारा रविवार को सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मां तुलजा भवानी व मां चामुंडा की पूजा अर्चना कर ब्रह्माकुमारी बहनों व संत महात्माओं द्वारा किया गया। जिसमें प्रेस क्लब परिवार दानदाताओं, जनप्रतिनिधियों, समाजसेवियों, मातृ शक्तियों का संत महात्माओं के सानिध्य में शाल, श्रीफल, साफा बांधकर मां की चुन्नी ओढ़ाकर पुष्प मालाओं से सभी संत महात्माओं दुग्ध संघ व्यापारी सब्जी मंडी व्यापारी सभी मंदिरों के पुजारी एवं दानदाताओं का सम्मान किया। रजक समाज के अध्यक्ष अनिल कुरावरे ने मोहन खटवा, प्रहलाद कुरावरे व पूरी टीम के साथ गायत्री राजे पवार व संतों का स्वागत किया।

कार्यक्रम में टेकरी सीढ़ी मार्ग स्थित उदासीन अखाड़ा के संत पूर्णानंद जी महाराज, प्रजापिता ब्रह्माकुमारी ईश्वरीय विश्व विद्यालय जिला संचालिका ब्रह्माकुमारी प्रेमलता बहन, श्रीराम द्वारा के रामनारायणजी, रामसुमिरन महाराज, अयोध्या, मथुरा, गोकुल, हरिद्वार, बद्रीनाथ, केदारनाथ, गंगोत्री, यमुनोत्री से बड़ी संख्या में संत महात्मा ने शामिल होकर आशीर्वाद प्रदान किया। समाजसेवी ओमप्रकाश पटेल, अभिभाषक एतेश्याम उल हक,कमल चांवला, त्रिपालसिंह पंवार, चंद्रभान ननवानी समिति के नरेंद्र मिश्रा, रामेश्वर जलोदिया, राजेश गोस्वामी, इंदर सिंह गौड़, उम्मेद सिंह राठौड़, दिनेश सांवलिया, शशिकांत गुप्ता, नारायण व्यास, शिवनारायण पाठक, बी.डी. रावल,प्रदीप लाठी बंसीलाल व्यास, सुशील शिंदे, सुरेंद्र सिंह तोमर, ठाकुरसिंह बालोदिया, प्रेम पवार श्याम कलन्त्री, राजेश तपासे, राधेश्याम बोडाना सहित सामाजिक व धार्मिक संस्थाओं के सदस्य व बड़ी संख्या में मात्र शक्तियां उपस्थित थी।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Translate »